scorecardresearch
 

22 मार्च 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

जानें 22 मार्च 2014 को दिन भर कौन-कौन सी खबरें छाई रहीं.

Advertisement
X

11:40AM वसुंधरा राजे ने 8 विधायकों को जयपुर बुलाया
राजस्थान की मुख्यमंत्री ने वसुंधरा राजे ने अपने 8 विधायकों को जयपुर बुलाया है. बाड़मेड़, जयपुर समेत 8 जगहों के विधायक जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

09:10PM गुजरात से बीजेपी के 5 उम्मीदवारों का ऐलान, परेश रावल को मिला टिकट
गुजरात से बीजेपी के 5 उम्मीदवारों का ऐलान, परेश रावल को मिला टिकट. अहमदाबाद ईस्ट से हरेन पाठक का टिकट कटा, परेश रावल को मिला टिकट. जूनागढ़ से राजेश चुडास्मा,साबरकांठा से दिलीप सिंह राठौर, खेड़ा से देबूसिंह चौहान और पंचमहल से प्रभात सिंह चौहान को टिकट दिया गया है.

07:55PM जसवंत पर फैसला चुनाव समिति में नहीं लिया गया: सुषमा
जसवंत सिंह पर सुषमा स्वराज का बयान, बोली- जसवंत पर फैसला चुनाव समिति में नहीं लिया गया.

06:05PM राजनीतिक अराजकता के दौर से गुजर रहा है देश: बाबा रामदेव
आज तक के विशेष कार्यक्रम 'थर्ड डिग्री' में बाबा रामदेव ने कहा कि देश इस वक्त अराजकता के दौर से गुजर रहा है. रामदेव ने ये भी कहा कि उन्होने कभी भी मीडिया का अपमान नहीं किया है.

Advertisement

05:3PM अभिनेता परेश रावल गुजरात में बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं
अभिनेता परेश रावल गुजरात में बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं, सूत्रों के हवाले से खबर.

05:13PM राजनाथ सिंह ने उद्धव ठाकरे के बातचीत
राजनाथ सिंह ने उद्धव ठाकरे के बात, यूपी में शिवसेना के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर हुई बात.

04:22PM एक आदमी ने गुजरात का विकास नहीं किया: राहुल गांधी
यूपी के प्रतापगढ़ की रैली में बोले राहुल गांधी, एक आदमी ने गुजरात का विकास नहीं किया.

03.28PM दंगों के आरोपियों को संदेह का लाभ मिलना चाहिए: अमर सिंह
आरएलडी नेता अमर सिंह ने कहा है कि दंगों के आरोपियों पर जब तक दोष साबित हो होकर उन्‍हें सजा नहीं मिल जाती तब तक उन्‍हें संदेह का लाभ मिलना चाहिए, पवन बंसल की तरह.

03.23PM गाजियाबाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्‍या

गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या. धर्मवीर नाम के शख्स को बदमाशों ने मारी गोली. गरिमा गार्डन के पास हुई वारदात. कार पर दागी गईं गोलियां.

 

 

02.45PM दिल्‍ली में पुलिस ने एक नकली आईपीएस को दबोचा
दिल्‍ली पुलिस ने एक नकली आईपीएस अफसर को धर दबोचा है. वह व्‍यक्ति खुद को मिजोरम का डीआईजी बता रहा था. इस व्‍यक्ति ने एक महिला से 25 लाख रुपये ठग लिए थे.

Advertisement

02.35PM सत्ता के लिए बीजेपी का साथ नहीं दे रहे: उद्धव ठाकरे
शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम सत्ता के लिए बीजेपी का साथ नहीं दे रहे हैं. जो लोग पार्टी छोड़ गए हैं उनके खिलाफ लड़ना हमारी प्राथमिकता है. बीजेपी हमारी पुरानी साथी है और अब एमएनएस नेता भी मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

02.09PM भाड़े के लोगों ने किया प्रदर्शन: शत्रुघ्‍न सिन्‍हा

भाड़े के लोगों ने किया मेरे खिलाफ प्रदर्शन, इस तरह के प्रदर्शन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

 

02.06PM देश में घोटाले से हाहाकार मचा हुआ है: शत्रुघ्‍न सिन्‍हा

 

 

02.03PM मेरे खिलाफ विरोध प्रदर्शन प्रयो‍जित था: शत्रुघ्‍न सिन्‍हा
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने नरेंद्र मोदी को एक्‍शन हीरो बताते हुए कहा कि वो सब कुछ संभाल लेंगे. उन्‍होंने कहा कि मेरे खिलाफ विरोध प्रदर्शन प्रयोजित था और यहां की जनता मेरे खिलाफ नहीं है.

01.00PM बाड़मेर में बीजेपी दफ्तर पर जसवंत सिंह के समर्थकों का कब्‍जा

बाड़मेर से टिकट की मांग कर रहे जसवंत सिंह के समर्थकों ने यहां पर बीजेपी दफ्तर पर कब्‍जा कर लिया है. जसवंत सिंह के समर्थन में पोस्‍टर छापे गए हैं.

 

12.40PM मैं बताऊंगा क्‍या असली बीजेपी है या नकली: जसवंत सिंह
बाडमेर से उम्‍मीदवार नहीं बनाए जाने से नाराज वरिष्‍ठ बीजेपी नेता जसवंत सिंह के बारे में खबर है कि उन्‍होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है. जसवंत सिंह का कहना है कि 24 मार्च को इस बारे में फैसला लूंगा और बताऊंगा कि क्‍या असली बीजेपी है और क्‍या नकली.

Advertisement

12.20PM राजनाथ ने दिया उद्धव के कटाक्ष का जवाब, पहली लिस्‍ट में मेरा भी नाम नहीं था
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सामना ने बीजेपी पर निशाना साधा था. उद्धव ने लिखा था कि आडवाणी का नाम पहली लिस्‍ट में होना चाहिए था, ऐसा नहीं होने से उनका अपमान हुआ है. इस पर बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि पहली लिस्‍ट में मेरा भी नाम नहीं था. इसके अलावा उन्‍होंने कहा पहली लिस्‍ट में नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली का भी नाम नहीं था.

12.18PM बीजेपी से नाता तोड़ेंगे नाराज जसवंत सिंह: सूत्र
बाड़मेर से लोकसभा टिकट की मांग कर रहे वरिष्‍ठ बीजेपी नेता जसवंत सिंह से शनिवार को पार्टी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने बात की है. खबर है कि जसवंत सिंह बीजेपी से नाता तोड़ेंगे.

12.16PM वरिष्‍ठ पत्रकार एमजे अकबर बीजेपी में शामिल
वरिष्‍ठ पत्रकार और लेखक एमजे अकबर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

12.11PM उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय बहुगुणा ने बैठक बुलाई
उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय बहुगुणा ने देहरादून में अपने घर पर एक बैठक बुलाई है. बैठक में हरक सिंह समेत 7 विधायक शामिल हैं.

 

 

11.54AM दिल्‍ली में टीएमसी उम्‍मीवार के लिए प्रचार करेंगे अन्‍ना
दक्षिण दिल्‍ली से तृणमूल कांग्रेस की उम्‍मीदवार सिरुपा मित्रा चौधरी नॉमिनेशन भरने पहुंच गई हैं. सिरुपा का कहना है कि अन्‍ना हजारे उनके लिए प्रचार करेंगे. उन्‍होंने कहा वो अन्‍ना के साथ सम्‍पर्क में है और उन्‍होंने प्रचार का आश्‍वासन दिया है.

Advertisement

11.49AM बीजेपी ने बिजनौर से उम्‍मीदवार बदला, दंगों के आरोपी भारतेंदु सिंह को मिला टिकट
बीजेपी ने बिजनौर से अपना लोकसभा उम्‍मीदवार बदल दिया है. अब मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी भारतेंदु सिंह को टिकट दिया गया है.

11.25AM बाड़मेर से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे जसवंत सिंह
बाड़मेर से लोकसभा टिकट नहीं मिलने से नाराज वरिष्‍ठ बीजेपी नेता जसवंत सिंह अब यहां से निर्दलीय के रूप में चुना लड़ेंगे. पार्टी ने बाड़मेर से सोनाराम को टिकट दिया है. मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं सोनाराम.

10:56 AM दलबदलुओं को टिकट दे रही है बीजेपी: दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा, 'क्‍या बीजेपी और संघ से बड़े हो गए हैं मोदी?' इसके साथ उन्‍होंने यह भी कहा कि बीजेपी दलबदलुओं को टिकट दे रही है.

10.34AM नहीं बदला जाएगा बाड़मेर से बीजेपी उम्‍मीदवार: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने नाराज जसवंत सिंह से बात की है. खबर है कि राजनाथ सिंह ने जसवंत सिंह से साफ कह दिया है कि बाड़मेर से लोकसभा उम्‍मीदवार को बदला नहीं जाएगा.

09.40AM फरीदाबाद में केजरीवाल को दिखाए गए काले झंडे
फरीदाबाद में रोड शो शुरू होते ही अरविंद केजरीवाल को दिखाए गए काले झंडे. यहां केजरीवाल के खिलाफ जबरदस्‍त प्रदर्शन हो रहा है.

09.36AM फरीदाबाद में अरविंद केजरीवाल का रोड शो शुरू
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री का आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद में रोड़ शो शुरू हो गया है. अरविंद केजरीवाल हरियाणा में दो दिन का रोड शो कर रहे हैं.

Advertisement

08.50AM बड़े नेता हैं जेटली, डिप्‍टी पीएम बन सकते हैं: बादल
शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का कहना है कि वरिष्‍ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली बड़े नेता हैं और मोदी सरकार में वे डिप्‍टी पीएम बन सकते हैं.

08.32AM रांची में आज रैली को संबोधित करेंगी मायावती
झारखंड की राजधानी रांची में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज एक रैली को संबोधित करेंगी.

08.20AM पूर्व जेडीयू नेता एनके सिंह आज बीजेपी में शामिल होंगे

 

 

08.18AM बुजुर्ग नेताओं का इस तरह अपमान ठीक नहीं: शिवसेना
शिवसेना ने एनडीए में अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधते हुए अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि बीजेपी ने आडवाणी को टिकट देने में काफी देर की. बुजुर्ग नेताओं का इस तरह से अपमान करना ठीक नहीं.

08.15AM बीजेपी में मोदी युग शुरू हो चुका है: शिवसेना
शिवसेना ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए सामना में लिखा है कि राजनीति में अब भी आडवाडी युग खत्‍म नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी में मोदी युग शुरू हो गया है. शिवसेना का कहना है कि बीजेपी की चाबी अब भी आडवाणी के पास ही है.

08.05AM सामना में शिवसेना ने बीजेपी पर साधा निशाना
शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा गया है. सामना में शिवसेना ने लिखा कि बीजेपी ने लालकृष्‍ण आडवाणी के साथ ठीक नहीं किया.

Advertisement

6:45 AM यूपी के प्रतापगढ़ में राहुल गांधी की रैली आज

6:25 AM रांची में आज बीएसपी की रैली होगी, रैली को संबोधित करेंगी मायावती

6:30 AM पुणे में आज एनसीपी की चुनाव रैली, आज एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार रैली को संबोधित करेंगे
पुणे में आज एनसीपी की चुनाव रैली, आज एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार रैली को संबोधित करेंगे

5:29 AM आज मिशन हरियाणा पर केजरीवाल
आज मिशन हरियाणा पर केजरीवाल, फरीदाबाद में करेंगे रोड शो. होडल, पलवल तक पहुंचेगा झाड़ू चलाओ, बेहईमान हटाओ अभियान

5:00 AM जेडीयू नेता एन के सिंह आज होंगे बीजेपी में शामिल
मुख्यमंत्री नीतीश की पार्टी जेडीय़ू को लगेगा आज जोर का झटका, पूर्व जेडीय़ू नेता एन के सिंह आज होंगे बीजेपी में शामिल

12:05PM वड़ोदरा से मोदी के खिलाफ नहीं लड़ेंगे केजरीवाल: AAP
आम आदमी पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल वड़ोदरा सीट पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे. गुजरात में आप के समन्वयक सुखदेव पटेल ने कहा, ‘अरविन्द केजरीवाल मानते हैं कि उम्मीदवार को एक ही सीट से चुनाव लड़ना चाहिए. वह वड़ोदरा से नहीं लड़ेंगे.’

12:02AM मीनाक्षी लेखी हैं 34 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन
नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं पार्टी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने नामांकन के दौरान दायर हलफनामे में अपनी कुल चल-अचल संपत्ति 34 करोड़ रुपये बतायी है. यह लेखी, उनके पति और दोनों बच्चों की संयुक्त संपत्ति है.

Advertisement
Advertisement