पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध में 22 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन होगा. इसके बाद दिन बड़े होने का सिलसिला शुरू हो जायेगा.
उज्जैन की जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि 22 दिसंबर को सूर्य मकर वृत्त पर पहुंचेगा. इस दिन उत्तरी गोलार्ध के देशों में लगभग 10.5 घंटे का दिन और 13.5 घंटे की रात होगी. दिन की यह लम्बाई साल में सबसे कम होगी.
गुप्त ने कहा, ‘उत्तरी गोलार्ध में 22 दिसंबर को सूर्य अपने अधिकतम दक्षिणी बिंदु यानी मकर वृत्त पर होगा. इस दिन से सूर्य उत्तरायण हो जायेगा यानी उत्तर की ओर बढ़ना शुरू कर देगा.’ उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर के बाद सूर्य विषुवत वृत्त की ओर गति शुरू कर देगा, जिससे उत्तरी गोलार्ध में धीरे-धीरे दिन बड़े होने शुरू हो जायेंगे.