scorecardresearch
 

नोएडा: साढ़े तीन सौ किलो पनीर बरामद

बुलंदशहर में एक लाल रंग की वैन से पनीर बरामद किया गया है. लाल रंग की वैन के शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ी थी. पुलिस ने इसे रोका तो था काली फिल्म के चक्कर में, लेकिन जब अंदर झांका तो खेल कुछ और निकला.

Advertisement
X

बुलंदशहर में एक लाल रंग की वैन से पनीर बरामद किया गया है. लाल रंग की वैन के शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ी थी. पुलिस ने इसे रोका तो था काली फिल्म के चक्कर में, लेकिन जब अंदर झांका तो खेल कुछ और निकला.

इस वैन में करीब साढ़े तीन सौ किलो पनीर है. बुलंदशहर से ये पनीर दिल्ली ले जाई जा रही थी. पुलिस ने मौके पर खाद्य विभाग के अधिकारियों को बुलाया. पनीर को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाल के सालों में मिलावटी दूध, मिलवटी पनीर और मिलावटी मावे के बड़े बाजार के रूप में सामने आया है. ऐसे में काले शीशे में छिपाकर पनीर की सप्लाई संदेह तो पैदा करता ही है लेकिन, असली बात पनीर के नमूनों की जांच के बाद ही सामने आएगी.

Advertisement
Advertisement