scorecardresearch
 

17 नवंबर 2012: पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन....

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन....
09.19 PM: मुंबई में कल टैक्सी नहीं चलेंगी.
08.29 PM: मुंबई में कल बेस्ट की अतिरिक्त बसें चलेंगी.
08.29 PM: बाला साहेब ठाकरे के निधन के बाद मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें लोग.
08.24 PM: कल सुबह 10 बजे बाल ठाकरे के अंतिम दर्शन के लिए मुंबई पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी.
07.37 PM: शांति बनाए रखना होगी बाला साहेब को सबसे बड़ी श्रद्धांजलिः उद्धव ठाकरे.
07.15 PM: अमिताभ बच्चन ने बाल ठाकरे के निधन पर ट्वीट किया, 'हमें छोड़ कर चली गयी , लो दिन की मौन संगिनी साया'    
06.58 PM: अभिनेता रजनीकांत ने बाल ठाकरे के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए कहा, 'श्री बाला साहेब ठाकरे एक महान नेता थे और मेरे साथ-साथ कई लोगों के लिए पिता समान थे. ये सभी के लिए एक अपूर्णीय क्षति है.
06.45 PM: बाला साहेब का जाना एक युग का अंत है: नरेंद्र मोदी.
06.20 PM: उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से शांति की अपील की.
06.10 PM: बीजेपी वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि बाल ठाकरे का निधन ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती.
06.00 PM: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के निधन पर दुख जताया.
05.46 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बाल ठाकरे के निधन पर शोक जताया.
05.30 PM: बाला साहेब ठाकरे का पार्थिव शरीर रविवार सुबह 7 बजे से अंतिम दर्शन के लिए शिवाजी पार्क में रखा जाएगा.
05.25 PM: शिवसेना ने शिवसैनिकों से शांति बनाए रखने की अपील की.
04.57 PM: शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे का निधन.
04.44 PM: बाला साहेब की तबीयत बिगड़ी, राज ठाकरे परिवार समेत मातोश्री पहुंचे. मातोश्री के पास बैरिकेडिंग बढ़ाई गई, शिवसेना के कई नेता भी मातोश्री पहुंचे.
04.40 PM: अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए बिना विकेट खोए 111 रन. दूसरी पारी में कुक का अर्धशतक. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को 191 रनों पर समेट कर किया था फॉलोऑन के लिए मजबूर. प्रज्ञान ओझा ने झटके पांच विकेट.
03.56 PM: तृणमूल कांग्रेस यूपीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. उसने यूपीए के सहयोगी दलों और वामपंथी दलों से इसका समर्थन करने की अपील की है: ममता बनर्जी.
03.15 PM: पुलिस सूत्रों के अनुसार पॉन्‍टी चड्ढा को 6 गोलियां लगी जबकि उनके भाई हरदीप को 8 गोलियां लगीं. अस्‍पताल ले जाते वक्‍त दोनों की मौत हो गई. इस फायरिंग में दो गार्ड भी जख्‍मी हो गए हैं.
03.00 PM: सूत्रों के अनुसार पहले पॉन्‍टी ने अपने भाई को गोली मारी, उसके बाद भाई हरदीप के गार्ड ने पॉन्‍टी को गोली मार दी. इस गोलीबारी में पहले तो पॉन्‍टी के भाई हरदीप की मौत हुई और बाद में पॉन्‍टी की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सारा मामला जायदाद के बंटवारे से जुड़ा है.
02.00 PM: दिल्‍ली: छतरपुर के फार्म हाउस में गोली लगने से पोंटी चड्ढा के भाई की मौत हो गई है. शराब कारोबारी पॉन्‍टी चड्ढा की भी हत्‍या कर दी गई.
01.48 PM: इंग्‍लैंड की पहली पारी 191 रनों पर सिमटी, ओझा ने झटके 5 विकेट.
01.10 PM: शिवसेना सांसद मनोहर जोशी ने कहा, अभी पूरी तरह ठीक नहीं हैं बाल ठाकरे.
12.23 PM: पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि वो पाकिस्‍तान जरूर लौटेंगे.
11.16 AM: इलाहाबाद: प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दंपति की हत्‍या.
10.56 AM:
बाल ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे राजू शेट्टी
10.30 AM: अहमदाबाद टेस्‍ट: इंग्‍लैंड का पांचवा विकेट गिरा
09.20 AM: अगर कैग नहीं होता तो कांग्रेस अभी तक देश को बेच चुकी होती: केजरीवाल
09.02 AM: लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं: बेनी प्रसाद वर्मा
08.42 AM: 'सामना' में छपी खबर, बालासाहेब ठाकरे की सेहत बेहतर.
08.15 AM: शीतकालीन सत्र से पहले पीएम की डिनर डिप्लोमैसी, सहयोगियों के बाद आज BJP को बुलाया खाने पर, रिटेल FDI पर सहमति की कोशिश.
07.43 AM: नहाय-खाय के साथ ही आज से शुरू हो रहा है छठ महापर्व, उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर खत्म होगा 4 दिनों का उत्सव.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.18 AM: रिटेल FDI के मुद्दे पर संसद में वोटिंग नहीं कराएगी सरकार, सहयोगियों को समझाया, लेकिन BJP है अड़ी, हंगामे के बढ़े आसार.
06.55 AM: डॉक्टर सविता की मौत पर भारत से आयरलैंड तक उबले लोग, विदेश मंत्रालय ने किया आयरिश राजदूत को तलब, आयरलैंड में होगी जांच.
06.15 AM: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड के खिलाफ अपनी ही पार्टी के लोगों का फूटा गुस्सा, भीड़ के बीच युवक ने जड़ा तमाचा.

Advertisement
Advertisement