देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
06.31 PM: तख्तापलट की आशंकाओं के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने ब्रिटेन से मदद मांगी है. गिलानी ने ब्रिटिश उच्चाधिकारी को मिलने के लिए बुलाया है.
06.20 PM: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू में भारत-पाक सीमा से लगे आरएस पुरा के करीब घुसपैठ के एक प्रयास को विफल कर दिया.
देखें बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान पर विशेष कवरेज
05.23 PM: जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी को 30 जनवरी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा. दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को स्वामी के एक विवादास्पद लेख से सम्बंधित मामले की सुनवाई करते हुए यह निर्णय दिया.
04.55 PM: ब्रायन लारा ने कहा, धोनी को एक और मौका देने की जरूरत.
03.37 PM: पर्थ टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म. भारत के पहली पारी में 161 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 149 रन बना लिए.
तस्वीरों में देखें बॉलीवुड की बोल्ड हिरोइनों का जलवा
03.17 PM: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए फिट नहीं हैं युवराज सिंह.
02.35 PM: सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा, बीजेपी के लिए प्रचार नहीं करूंगा.
02.05 PM: पाकिस्तान की संसद में यूसुफ रजा गिलानी ने कहा, हम चुनाव करवाना पसंद करेंगे.
01.32 PM: पर्थ टेस्ट में 161 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी.
01.19 PM: पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट का साथ देगी सेना. एक्सप्रेस ट्रिब्यून के हवाले से खबर.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर विशेष कवरेज
12.25 PM: पर्थ टेस्ट में भारत को लगा पांचवां झटका, कोहली आउट.
12.01 PM: एडमिशन रैकेट में दिल्ली में 2 एमबीबीएस डॉक्टर गिरफ्तार. दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार.
11.59 AM: यूपी के चुनावी कार्यक्रम में बदलाव नहीं, तय समय पर होंगे चुनाव. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की.
कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी पर विशेष कवरेज
11.04 AM: पंचकुला एमएमएस कांड में लकड़ी के पिता पर हत्या का केस.
10.20 AM: पर्थ टेस्ट: लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 73/4
09.14 AM: दिल्ली के सूर्या होटल के बेसमेंट में आग, 2 कर्मचारी जख्मी.
08.10 AM: आजतक से खास बातचीत में युवराज सिंह ने खोले दिल के राज, कहा- टीम इंडिया की कप्तानी है सबसे बड़ा ख्वाब.
07.35 AM: पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.40 AM: सुबह-सुबह दुबई से पाकिस्तान लौट आए जरदारी, तख्तापलट पर असमंजस बरकरार, नेशनल असंबली की आज फिर बैठक.
पढ़ें: जोधपुर की नहर से भंवरी की घड़ी, दांत बरामद
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.12 AM: दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर हंगामा, लेडी कोच में घुसने पर गार्ड ने लड़के को पीटा, भड़के यात्रियों ने की हाथापाई.
07.05 AM: जांबिया में टूरिस्ट मंत्री ने लगाई हजारों फीट गहरी खाई में छलांग, बंगी जंपिग के प्रमोशन का फंडा.