scorecardresearch
 

यूपी के मंत्री ने सरकारी कार्यक्रम में युवा को थप्पड़ जड़ा, फिर कहा रिश्तेदार है, मार सकता हूं

एक तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सादगी की मिसाल पेश कर रहे हैं, दूसरी तरफ पड़ोसी उत्तर प्रदेश के मंत्री आम आदमी को थप्पड़ मार रहे हैं. यह वाकया हुआ उत्तर प्रदेश के बनारस में, जहां अखिलेश यादव सरकार सिंचाई और पीडब्ल्यूडी मंत्री सुरेंदर सिंह पटेल ने एक सरकारी समारोह में यह हरकत की. उनका यह कृत्य कैमरे में भी कैद हो गया.

Advertisement
X
युवक को थप्पड़ जड़ते सपा के मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल
युवक को थप्पड़ जड़ते सपा के मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल

एक तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सादगी की मिसाल पेश कर रहे हैं, दूसरी तरफ पड़ोसी उत्तर प्रदेश के मंत्री आम आदमी को थप्पड़ मार रहे हैं. यह वाकया हुआ उत्तर प्रदेश के बनारस में, जहां अखिलेश यादव सरकार सिंचाई और पीडब्ल्यूडी मंत्री सुरेंदर सिंह पटेल ने एक सरकारी समारोह में यह हरकत की. उनका यह कृत्य कैमरे में भी कैद हो गया.
सपा नेता सुरेंद्र सिंह पटेल बनारस की गंगापुर सीट से विधायक हैं. सोमवार को वह अपने विधानसभा क्षेत्र के रोहानिया गांव में सरकार की तरफ से गरीबों को मुफ्त में कंबल बांट रहे थे. इसी दौरान जब अफरा तफरी मचने लगी, तो उन्होंने एक आदमी को थप्पड़ जड़ दिया. बाद में जब मीडिया वालों ने उनसे इस पर सफाई मांगी, तो वह बोले कि वह लड़का मेरा रिश्तेदार था, इसलिए उसे सार्वजनिक रूप से झापड़ मारने का मुझे हक है.
पिछले हफ्ते मंत्री के बेटे ने पीटा था कार्यकर्ताओं को
उत्तर प्रदेश के जौनपुर इलाके में पिछले सप्ताह ऐसी ही एक और घटना हुई थी, जिसमें सपा मंत्री के बेटे ने पार्टी के ही कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया था. यह काम करने वाले यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव के बेटे लकी यादव थे. इस मामले का संज्ञान लेते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि मंत्री और उनके रिश्तेदार गुंडई पर न उतरें. मुलायम बोले थे कि आपके पिता जी मंत्री हैं, इससे गुंडागर्दी करने का लाइसेंस नहीं मिल जाता. चेतावनी देते हुए मुलायम ने कहा था कि अगर कोई भी पार्टी कार्यकर्ता ऐसा करता पाया जाएगा, तो उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement