scorecardresearch
 

Rajasthan School Reopen: 16 फरवरी से 5वीं तक के स्कूलों में बजेगी पढ़ाई की घंटी, नई गाइडलाइन जारी

Rajasthan School Reopen: राजस्थान में 16 फरवरी से 5वीं कक्षा तक के स्कूल खुल जाएंगे. सरकारी आदेश के तहत प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की कक्षा 5 तक की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टूडेंट्स को अभिभावकों की अनुमति लेनी होगी
  • अभी राजस्थान में ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी

Rajasthan School Reopen: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कक्षा 5वीं तक के स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है. लिहाजा राजस्थान में 16 फरवरी से 5वीं कक्षा तक के स्कूल खुल जाएंगे. सरकारी आदेश के तहत प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की कक्षा 5 तक की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. 

सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्टूडेंट्स को अपने पैरेंट्स से स्कूल आने की लिखित अनुमति लेनी होगी. वहीं प्रदेश में अभी ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी. 

इसके साथ ही राजस्थान में विदेशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर आवश्यक रूप से RT-PCR जांच करानी होगी. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने तक यात्री को 7 दिन तक क्वारंटाइन किया जाएगा.

बता दें कि धोरों की धरती राजस्थान में कोविड के केसों में लगातार कमी आ रही है. इसके चलते सरकार ने कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों में कमी कर दी है. हालांकि सभी को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.


 

Advertisement
Advertisement