राजस्थान में सियासी संकट गहराता जा रहा है. उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की अगुवाई वाले गुट ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में करीब 16 विधायक एक साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो उस समय आया जब सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया था कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 122 में से 106 विधायक शामिल हुए थे.
10 सेकेंड के इस वीडियो को सचिन पायलट के ऑफिशियल व्हाट्स ऐप ग्रुप में शेयर किया गया है. इस वीडियो में करीब 16 विधायक एक साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, वीडियो में सचिन पायलट नहीं दिखाई दे रहा है. वीडियो में 6 अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है.
#Family pic.twitter.com/vZqysIFgvn
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) July 13, 2020
वीडियो में दिख रहे विधायकों में इंद्रराज गुर्जर, मुकेश भाकर, हरीश मीणा दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने लिखा कि फैमिली. वहीं, मुकेश भाकर ने कहा कि कांग्रेस में वफादारी का मतलब अशोक गहलोत की चरण वंदना करना है. यह हमें बर्दाश्त नहीं है.
राजस्थान विवाद की लाइव अपडेट्स के लिए क्लिक करें...
इस बीच सचिन पायलट ने दावा किया है कि उनके पास 30 कांग्रेसी विधायकों का समर्थन है और कुछ निर्दलीय विधायक भी उनके साथ खड़े हैं. पायलट के करीबियों ने सीएम अशोक गहलोत के दावे को खारिज किया है और कहा कि अगर सरकार के पास बहुमत है तो वह फ्लोर पर साबित करे, न कि सीएम हाउस में.
लीडरशिप में बदलाव की मांग पर अड़ा पायलट गुट, कहा- हाईकमान नहीं ले रहा सही एक्शन
सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 107 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के पास 72 विधायक हैं. कांग्रेस का दावा है कि उसे 13 निर्दलीयों, सीपीएम के दो, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो और राष्ट्रीय लोक दल के एक विधायक का समर्थन है.