scorecardresearch
 

दिग्विजय सिंह बोले- आखिर क्यों छिप रहे हैं पायलट, उन्हें बाहर आना चाहिए

दिग्विजय सिंह ने कहा कि नेता में धैर्य होना बहुत जरूरी है. सचिन पायलट बड़े नेता राजेश पायलट के बेटे हैं. उन्हें रिजॉर्ट में विधायकों के साथ छिपना नहीं चाहिए.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

  • पायलट से संपर्क करने के लिए कई बार फोन कियाः दिग्विजय
  • अशोक गहलोत और सचिन पायलट खुलकर सामने आ गए हैं

राजस्थान में चल रही सियासी लड़ाई को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर सचिन पायलट क्यों छिप रहे हैं? सचिन पायलट को छिपना नहीं चाहिए, उन्हें बाहर आना चाहिए.

इंडिया टुडे से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि नेता में धैर्य होना बहुत जरूरी है. सचिन पायलट बड़े नेता राजेश पायलट के बेटे हैं. उन्हें रिजॉर्ट में विधायकों के साथ छिपना नहीं चाहिए. उन्हें अपनी बात पार्टी आलाकमान से रखनी चाहिए. मैंने भी उनसे संपर्क करने के लिए कई बार फोन किया था.

बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट खुलकर आमने-सामने आए गए हैं. दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सोमवार को सीएम गहलोत ने पायलट को निकम्मा तक कह डाला था.

Advertisement

गहलोत ने कहा कि 7 साल के अंदर एक राजस्थान ही ऐसा राज्य है जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की मांग नहीं की गई. सचिन पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है, उन्हें काफी कम उम्र में बहुत कुछ मिल गया था.

गहलोत के नकारा-निकम्मा बयान पर बोले पायलट- मेरी छवि खराब करने की कोशिश

वहीं, पायलट ने गहलोत के बयान पर कहा कि मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. आरोपों से दुखी हूं, लेकिन हैरान नहीं. आरोप लगाने वाले विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा.

Advertisement
Advertisement