scorecardresearch
 

गहलोत के नकारा-निकम्मा बयान पर बोले पायलट- मेरी छवि खराब करने की कोशिश

गहलोत के नकारा-निकम्मा बयान पर सचिन पायलट का जवाब आया है. सचिन पायलट ने कहा है कि मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. गहलोत के आरोपों से दुखी हूं, लेकिन हैरान नहीं.

Advertisement
X
राजस्थान में सियासी घमासान जारी है
राजस्थान में सियासी घमासान जारी है

  • राजस्थान में पायलट-गहलोत के बीच खींचतान जारी
  • पायलट बोले- आरोपों से दुखी हूं, लेकिन हैरान नहीं

राजस्थान की सियासत किस करवट बदलेगी अभी तक साफ नहीं हो पाया है. सचिव पायलट और अशोक गहलोत ने एक-दूसरे के खिलाफ हर मंच पर मोर्चा खोल दिया है. वहीं, गहलोत के नकारा-निकम्मा बयान पर सचिन पायलट का जवाब आया है. सचिन पायलट ने कहा है कि मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. आरोपों से दुखी हूं, लेकिन हैरान नहीं. आरोप लगाने वाले विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा.

पायलट ने कहा कि मुझे यकीन है कि मेरी छवि पर इस तरह के और भी संगीन आरोप लगाए जाएंगे, लेकिन मैं अपने विश्वास में दृढ़ रहूंगा. पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सभी आरोपों को निराधार बताया.

इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. गहलोत ने कहा था कि सचिन पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है, उन्हें काफी कम उम्र में बहुत कुछ मिल गया था. उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि सचिन पायलट नाकारा थे.

Advertisement

फंडिंग पर सवाल, कॉरपोरेट से लिंक, पायलट पर गहलोत ने चल दिया नया दांव

मैं यहां बैंगन बेचने नहीं आया हूं: गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा था 'हमने कभी सचिन पायलट पर सवाल नहीं किया. 7 साल के अंदर एक राजस्थान ही ऐसा राज्य है जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की मांग नहीं की गई. हम जानते थे कि वो निकम्मे थे, नाकारा थे लेकिन मैं यहां बैंगन बेचने नहीं आया हूं, मुख्यमंत्री बनकर आया हूं. हम नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कुछ बोले, सभी ने उनको सम्मान दिया है.'

सियासी लड़ाई के बीच वायरल हुआ था ऑडियो टेप

इस सियासी लड़ाई के बीच ऑडियो टेप भी वायरल हुआ है, जो विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है. इसे देखते हुए गहलोत सरकार ने केस दर्ज कराया है. सरकार का कहना है कि विरोधी उनकी सरकार को गिराने के लिए डील कर रहे थे.

विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े तीन ऑडियो क्लिप सामने आए हैं. इन ऑडियो क्लिप में संजय जैन नाम के एक शख्स की आवाज होने का दावा भी किया जा रहा था. एसओजी संजय जैन को गिरफ्तार कर चुकी है.

पूछताछ के लिए राजस्थान SOG टीम को रिजॉर्ट में नहीं मिली एंट्री, वापस लौटी

रविवार रात को ऑडियो टेप के सिलसिले में पूछताछ करने एसओजी की टीम मानेसर स्थित रिजॉर्ट पहुंची थी. इस रिजॉर्ट में पायलट खेमे के विधायक रुके हैं. हालांकि एसओजी टीम को रिजॉर्ट में एंट्री नहीं मिल पाई थी, जिसकी वजह से उसे वापस लौटना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement