scorecardresearch
 

बीजेपी नेताओं पर गहलोत सरकार का शिकंजा, बंगला खाली नहीं तो दें रोज 10,000

बिना इजाजत सरकारी बंगले पर कब्जा जमाए बैठे रहने के आरोप में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा और भैरों सिंह शेखावत के दामाद व बीजेपी विधायक नरपत सिंह राजवी पर 10 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement
X
बंगला खाली नहीं करने पर रोजाना 10 हजार का जुर्माना (Photo- Aajtak)
बंगला खाली नहीं करने पर रोजाना 10 हजार का जुर्माना (Photo- Aajtak)

  • बंगला खाली नहीं करने पर गहलोत सरकार ने ठोका जुर्माना
  • सरकार का फरमान- खाली करें, नहीं तो दें रोज 10,000

राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्रियों का बंगला खाली कराओ. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बंगला तो खाली नहीं हुआ लेकिन वसुंधरा के धुर विरोधी माने जाने वाले दो नेताओं के बंगला खाली नहीं करने पर रोजाना के हिसाब से 10 हजार का जुर्माना सरकार ने ठोक दिया है.

बिना इजाजत सरकारी बंगले पर कब्जा जमाए बैठे रहने के आरोप में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा और भैरों सिंह शेखावत के दामाद व बीजेपी विधायक नरपत सिंह राजवी पर 10 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया गया है. इन दोनों को यह जुर्माना पिछले महीने के 23 अगस्त की तारीख से ही देना होगा, क्योंकि सरकार ने 23 अगस्त को दोनों को बंगला खाली करने का नोटिस थमा दिया था.

Advertisement

नरपत सिंह राजवी ने नहीं छोड़ा बंगला

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत को सिविल लाइंस का बंगला नंबर D-14 आवंटित किया गया था, जिसमें उनके विधायक दामाद नरपत सिंह राजवी रह रहे थे. भैरव सिंह शेखावत के मृत्यु के बाद उनकी पत्नी सूरज कमर को यह बंगला आवंटित हुआ था. मगर सूरज कंवर की मृत्यु के बाद भी नरपत सिंह राजवी ने यह बंगला नहीं छोड़ा था.

उल्टे जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगला खाली कराने के राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश मानने से इनकार कर दिया था, तब नरपत सिंह राजवी के पुत्र अभिमन्यु सिंह राजवी ने ट्वीट कर उनके दरियादिली पर बधाई दी थी. हालांकि यह ट्वीट की दरियादिली ज्यादा दिन ठहरी नहीं और अब जुर्माना इन्हें भरना होगा.

एक्ट पूर्व सीएम पर लागू, विधायक पर नहीं: राजवी

राजवी ने 'आजतक' से बातचीत में कहा, 'वह बंगला खाली नहीं करेंगे, क्योंकि सरकार का एक्ट पूर्व मंत्रियों पर लागू है और मैं विधायक हूं. भैरों सिंह शेखावत के नाम पर यह बंगला आवंटित है. पूर्व मुख्यमंत्रियों पर लागू कानून के अनुसार मैं उनका दत्तक पुत्र हूं और विधायक भी हूं लिहाजा मुझे इस बंगले में रहने का पूरा अधिकार है.'

राजवी ने कहा कि वसुंधरा राजे के समय यह खाली करने के लिए मुकदमा किया गया था मगर अशोक गहलोत से हमारे पारिवारिक संबंध है और वह एक संवेदनशील इंसान है.

Advertisement

राजनीतिक कारणों से खाली करा रहे: मीणा

उधर बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा एक तरफ तो गहलोत सरकार की नाक में दम किए हुए हैं. दूसरी तरफ अवैध रूप से बंगला भी जमाए बैठे थे. इसलिए लगे हाथ इनका भी 'इलाज' गहलोत सरकार ने कर दिया है. किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि मुझे जान का खतरा था. इसलिए यह बंगला दिया गया था और इसमें सुरक्षा के लिहाज से बदलाव भी किए गए थे, मगर राजनीतिक कारणों से मुझसे खाली कराया जा रहा है.

किरोड़ी लाल मीणा पहली वसुंधरा सरकार में जब खाद्य आपूर्ति मंत्री थे तो अस्पताल रोड का यह बंगला मिला था. वसुंधरा राजे से झगड़ा होने पर उन्हें मंत्रिमंडल छोड़ दिया, मगर बंगला नहीं छोड़ा. उसके बाद उनकी पत्नी गोलमा देवी गहलोत सरकार में मंत्री बनीं तो बंगला उनके पास रह गया.

पिछली सरकार में वसुंधरा राजे से 36 का आंकड़ा होने के बावजूद उनकी विधायक पत्नी गोलमा देवी के नाम पर यह बंगला उनके पास रहा, मगर इस बार गोलमा देवी चुनाव हार गई हैं. लिहाजा सरकार ने इन पर भी बंगला नहीं खाली करने के लिए जुर्माना ठोक दिया है. किरोड़ी लाल मीणा के बंगला खाली करने के मूड में नहीं है और सरकार से कोर्ट में निपटेंगे.

Advertisement
Advertisement