scorecardresearch
 

राजस्थान उपचुनाव: अब EVM पर होगी उम्मीदवारों की भी फोटो

लोकसभा चुनावों के इतिहास में पहली बार ईवीएम पर उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिह्न के साथ उनका फोटो भी छपा होगा. चुनाव आयोग की ये नई शुरुआत राजस्थान के अलवर और अजमेर लोकसभा सीट पर 29 जनवरी को हो रहे उपचुनाव से होगी.

Advertisement
X
ईवीएम मशीन
ईवीएम मशीन

लोकतंत्र के चुनावी इतिहास में पहली बार ईवीएम पर उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिह्न के साथ उनका फोटो भी छपा होगा. चुनाव आयोग की ये नई शुरुआत राजस्थान के अलवर और अजमेर लोकसभा सीट पर 29 जनवरी को हो रहे उपचुनाव से होगी.

चुनाव आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनावों में पहली बार फोटो युक्त प्रत्याशी सूचना पत्र ईवीएम पर होगा. पहले ईवीएम फिर नोटा, फिर vvpat और अब उम्मीदवार की तस्वीर भी. आयोग का कहना है कि बड़ी तादाद में गांव के लोगों, बुजुर्ग मतदाताओं की शिकायत थी कि एक ही नाम के कई उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में होने की वजह से अक्सर गलतफहमी हो जाती है.

ऐसे में मतदाता न केवल ज्यादा वक्त लेता है, बल्कि कई बार तो अपनी पसन्द के उम्मीदवार की बजाय उसके हमनाम को वोट दे आता है. लिहाजा चुनाव आयोग ने ये असमंजस भी दूर कर दिया है.

Advertisement

आयोग के अधिकारियों के मुताबिक अब ईवीएम पर चिपके प्रत्याशियों की जानकारी वाले पर्चे पर उम्मीदवार का नाम उसकी तस्वीर और किनारे की तरफ चुनाव चिह्न छपा होगा. उम्मीदवार की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर 2x2.5 सेंटीमीटर आकार की फोटो होगी. NOTA के कॉलम में तस्वीर की जगह तो होगी, लेकिन तस्वीर नहीं होगी. बस NOTA का चिह्न अंकित होगा.

Advertisement
Advertisement