scorecardresearch
 

राजस्थान चुनाव: सागवाड़ा से रामप्रसाद जीते

राजस्थान विधानसभा चुनाव में सागवाड़ा से भारतीय ट्रायबल पार्टी के रामप्रसाद ने जीत दर्ज की है. 200 सीटों वाली विधानसभा के लिए 7 दिसंबर को मतदान हुए थें.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो: पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो: पीटीआई)

राजस्थान विधानसभा चुनाव में सागवाड़ा से भारतीय ट्रायबल पार्टी के रामप्रसाद ने जीत दर्ज की है. 200 सीटों वाली विधानसभा के लिए 7 दिसंबर को मतदान हुए थें. डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा विधानसभा सीट से कुल 6 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. जहां बीजेपी ने वर्तमान विधायक अनीता कटारा का टिकट काटकर शंकरलाल डेचा को मैदान में उतारा गया, तो वहीं कांग्रेस ने कम अंतर से पिछला चुनाव हारे पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार बामनिया को एक बार फिर मौका दिया गया.

राजस्थान का डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर का कुछ क्षेत्र 'वागड़' कहलाता है. वागड़ एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है. डूंगरपुर दक्षिणी राजस्थान में बसा नगर है, जिसकी स्थापना 1282 में रावल वीर सिंह ने की थी. उन्होंने यह क्षेत्र भील प्रमुख डुंगरिया को हरा कर किया था, जिनके नाम पर इस जगह का नाम डूंगरपुर पड़ा था. यहां से होकर बहने वाली सोम और माही नदियां इसे उदयपुर और बंसवाड़ा से अलग करती हैं.

Advertisement

डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र संख्या 160 की बात करें तो यह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है और बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार इस विधानसभा की जनसंख्या 343232 है. वहीं 90.05 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 9.95 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. सागवाड़ा की कुल आबादी का 59.22 फीसदी अनुसूचित जनजाति और 5.18 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की है.

2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार सागवाड़ा में मतदाताओं की संख्या 230171 है और 253 पोलिंग बूथ हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में यहां 71.78 फीसदी मतदान हुआ था जबकि 2014 लोकसभा चुनाव में 45.13 फीसदी मतदान हुआ था.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली जब बीजेपी अनीता कटारा ने कांग्रेस विधायक सुरेद्र कुमार को 640 मतों के अंतर से पराजित किया. बीजेपी की अनीता कटारा को 69065 और कांग्रेस के सुरेद्र कुमार को 68425 वोट मिले थे.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 विधानसभा चुनाव में सागवाड़ा में कांग्रेस के सुरेंद्र कुमार ने बीजेपी विधायक कनकमल कटारा को 32326 वोटों से शिकस्त दी. कांग्रेस के सुरेंद्र कुमार को 73408 और बीजेपी के कनकमल कटारा को 41082 वोट मिले थे.

Advertisement

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.

Advertisement
Advertisement