राजस्थान के दौसा के पास आगरा बीकानेर NH 11 मार्ग पर खेड़ली मोड़ के पास शनिवार को जीप और टैंकर में जबर्दस्त भिड़ंत हुई. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. पांच गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है, उनमें तीन घायलों की हालत नाजुक है.
हादसे में चार लोगों की मौत दौसा में मौके पर ही हो गई. जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक टैंकर सामने से आ रहा था, इसी बीच गली में अंदर से तेजी से जीप आ गई. तेज रफ्तार जीप टैंकर से भिड़ गई. हादसा इतना भीषण था कि जीप के पड़खच्चे उड़ गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की हालत देखकर उन्हें जयपुर के लिए रवाना किया. जबकि टैंकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि हाईवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया में हाईवे पर स्पीड की सीमा तय कर रखी है लेकिन फिर भी ड्राइवर लापरवाही से तेजी से गाड़ियां चलाते हैं.