जोधपुर में मंगलवार को तेज बारिश की वजह से बीएसएफ के डीआईजी एमएस चौहान की इनोवा गाड़ी नदी में 500 मीटर तक बह गई. पानी का बहाव इतना तेज था कि वह अपने साथ गाड़ी को 500 मीटर तक लेकर चला गया. बीएसएफ के जवानों व आम लोगों ने मिलकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद डीआईजी को सुरक्षित बचाया. इस दौरान वह अपने ड्राइवर के साथ गाड़ी की छत पर बैठे रहे.
यह है वाकया
डीआईजी चौहान दईजर स्थित बीएसएफ फायरिंग रेंज से अपने ड्राइवर ललित कुमार के साथ लौट रहे थे. तेज बारिश के कारण सड़क पर तीन-चार फीट पानी बह रहा था. इनोवा के आगे बीएसएफ की ही एक बोलेरो कार चल रही थी. इनोवा जैसे ही रेलवे लाइन पार कर दईजर चौराहे पर पहुंची तो वहां पानी के तेज बहाव के कारण विपरीत दिशा में मुड़ गई और पास ही बह रहे नाले में चली गई. करीब पांच सौ मीटर तक तैरते हुए गाड़ी एक बड़े पत्थर के कारण अटक कर रुक गई.
इस वक्त तक डीआईजी और उनके ड्राइवर गाड़ी में ही मौजूद थे. वह दोनों बड़ी मुश्किल से बाहर निकलकर आए. डीआईजी चौहान को तैरना नहीं आता था इसलिए गाड़ी की छत पर बैठ गए. हालांकि ललित को तैरना आता था, पर तेज बहाव के कारण वह भी छत पर बैठा रहा.
इसके बाद डीआईजी ने अपनी जेब से व्हिसल निकाली और जोर से बजाने लगे. फिर आईजी पीसी मीणा साहब को कॉल किया और पानी में फंसने की जानकारी दी. करीब आधे घंटे के अंदर बीएसएफ जवान घटना स्थल पर पहुंच गए और वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर डीआईजी चौहान और उनके ड्राइवर को सुरक्षित बचाया. गाड़ी को पानी से निकालने के लिए क्रेन तक की मदद लेनी पड़ी.