कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने पाबंदियां जारी रखते हुए एक जून से कई रियायतें देने का ऐलान किया था. पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश ने भी केंद्र सरकार की घोषणा के अनुरूप लॉकडाउन बढ़ा दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज यानी 31 मई को देर शाम तक तीनों राज्य सरकारें अपनी गाइडलाइंस जारी कर दें.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गृह मंत्री से मांग की है कि उन्हें सूबे में एक जुलाई से स्कूल खोलने की इजाजत दी जाए. दूसरी तरफ दिल्ली में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने दिल्ली से लगती गुरुग्राम और फरीदाबाद की सीमा सील कर रखी है. केंद्र सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब एक से दूसरे राज्य में जाने के लिए जिलाधिकारी से पास लेने की जरूरत नहीं होगी.कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
वहीं जम्मू कश्मीर सरकार ने 8 जून तक लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस ही जारी रखने की घोषणा की थी. बता दें कि केंद्र ने 8 जून से धार्मिक स्थलों के साथ ही शॉपिंग मॉल्स, सैलून और बंद चल रहे अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोलने की इजाजत दे दी थी. हालांकि, सरकार ने यह भी कहा था कि कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी.