
पंजाब में हुए पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त जीत दर्ज की. सभी सीटों पर नतीजों का ऐलान हो गया है, जिसके बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान केजरीवाल ने कहा, "पूरे पंजाब में ब्लॉक समितियों और जिला परिषद के चुनाव हुए, जिनके नतीजे आए हैं. नतीजे दिखाते हैं कि AAP ने एक तरह से पूरे पंजाब के ग्रामीण क्षेत्र में स्वीप किया है."
उन्होंने आगे कहा कि 70 फीसदी सीट पर (जिला परिषदों और ब्लॉक समितियों) आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है. यह दिखाता है कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में AAP की सरकार के कामों पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने मुहर लगाई है. 1800 से ज्यादा ब्लॉक समिति सीटें जीते हैं.
केजरीवाल ने कहा, "2013 में जो चुनाव हुए थे, वो 2012 के विधानसभा चुनाव के एक साल बाद हुए थे. 2012 में अकाली दल जीता था. 2018 में चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस को जीत मिली थी. ये चुनाव विधानसभा चुनाव होने से एक साल पहले हुआ है. मैं समझता हूं कि आम आदमी पार्टी ने जो काम किए हैं, उससे एंटी-इकंबेंसी नहीं, प्रो-इनकंबेसी फैक्टर दिखाई दे रहा है कि लोग खुश हैं."
केजरीवाल ने दिया निष्पक्ष चुनाव का सबूत...
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम सब लोग जानते हैं कि 2013 और 18 में ग्रामीण क्षेत्रों के चुनाव पूरी तरह धक्काशाही से हुए थे. तीन दिन पहले फ्री एंड फेयर इलेक्शन हुए हैं. चुनाव और काउंटिंग की वीडियोग्राफी हुई है."
उन्होंने आगे कहा कि 580 सीटें ऐसी हैं, जो 100 से कम मार्जिन से जीती गई हैं. इनमें से 261 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीती हैं और 319 सीटें विपक्ष ने जीती हैं. एक बार डीसी या एसडीएम को फोन करने की जरूरत थी, तो ये विपक्ष की सीटों पर वोट हमारे पक्ष में पड़ सकते थे, लेकिन हमने धक्काशाही नहीं की है.

केजरीवाल ने कहा, "संगरूर जिले में फकुआला जोन कांग्रेस सिर्फ पांच वोट से जीती है.फ्री एंड फेयर का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है. इस तरह की कई सीटें हैं. लखनपुर जोन से कांग्रेस तीन वोट से जीती है. लुधियाना में बाजरा सीट पर कांग्रेस तीन वोट से जीती है. अगर एक, दो, तीन और चार वोट से ये जीते हैं, तो क्या कोई आरोप लगाया जा सकता है."
यह भी पढ़ें: पंजाब पंचायत चुनाव: जिला परिषद और ब्लॉक समिति में AAP का जलवा, कांग्रेस-अकाली दल पिछड़े
केजरीवाल ने गिनाए पंजाब सरकार के काम
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार के कामों की तारीफ करते हुए कहा, "लोगों ने मौजूदा सरकार के कामों पर मुहर लगाई है."
यह भी पढ़ें: पंजाब निकाय चुनाव के नतीजों से गदगद AAP... कहा- ये हमारे काम और जनता के भरोसे की जीत
'AAP की बहुत बड़ी जीत...',
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "भारतगढ़ में कांग्रेस 40 वोटों से जीती. तो कांग्रेस के आरोप कि बैलेट पेपर छिपाए गए थे, झूठे हैं. चरणजीत चन्नी ने सबसे पहले आरोप लगाए, उनसे पूछिए कि उनके इलाके में कितने जीते. वे इन सब में शामिल थे, इसलिए उन्हें ऐसा दिख रहा है. हमने 70 फीसदी ब्लॉक समिति और 72 फीसदी ज़िला परिषद जीते हैं. अकाली दल नंबर 3 पर आया है. ग्रामीण इलाकों में भी अकाली दल फेल हो गया है. लोगों ने AAP सरकार के कामों के लिए वोट दिया है."
उन्होंने आगे कहा कि यह AAP की बहुत बड़ी जीत है. अकाली खुद को ग्रामीण पार्टी कहती है लेकिन वह बुरी तरह फेल हो गई और नंबर 3 पर रही.
पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में बड़ी जीत दर्ज की है. मंगलवार को आए परिणामों में पार्टी ने जिला परिषद की 250 सीटें और पंचायत समिति की 70 फीसदी सीटें जीती हैं. इस चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष, कृषि मंत्री और कई सांसदों समेत वरिष्ठ नेताओं को अपने ही गांवों में हार का सामना करना पड़ा है.
शिरोमणि अकाली दल ने इन नेताओं के पैतृक गांवों में जीत हासिल की है. विपक्षी दलों ने मालवा क्षेत्र में कड़ी चुनौती पेश की है. यह मुकाबला 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई से लकी पटियाल तक... पंजाब के वो 5 कुख्यात गैंगस्टर, जिनके नाम से कांपता है 'अंडरवर्ल्ड'
दिग्गजों को अपने घर में मिली शिकस्त
आम आदमी पार्टी के कई कद्दावर नेता अपने ही घर में अपनी साख नहीं बचा पाए. विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां, कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां, सांसद राज कुमार चब्बेवाल और गुरमीत सिंह मीत हेयर अपने गांवों में हार गए. इन दिग्गज नेताओं के गांवों में शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने जीत का परचम लहराया है. इसके अलावा कई अन्य विधायक भी अपने पैतृक क्षेत्रों में वोटरों का भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं.
विपक्ष ने मालवा में दी कड़ी चुनौती
स्थानीय स्तर पर हुए नुकसान के बावजूद राज्य स्तर पर आम आदमी पार्टी का दबदबा कायम रहा है. हालांकि, विपक्षी दलों ने विशेष रूप से पंचायत समितियों में अपनी स्थिति पहले से काफी बेहतर की है. मालवा के इलाकों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने 'आप' को कड़ी टक्कर दी है. भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी इन नतीजों में मामूली सुधार दर्ज किया है. फिलहाल मतगणना जारी है और अंतिम आधिकारिक आंकड़ों का इंतजार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: विदेश में साजिश, पंजाब में अपराध और PAK कनेक्शन... दो कुख्यात गैंगस्टरों को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
2027 के लिए बड़ा राजनीतिक मैसेज
इन परिणामों को 2027 में होने वाले अगले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले एक अहम संकेत माना जा रहा है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी पूरे सूबे में बढ़त बनाए हुए है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल फिर से अपनी खोई हुई जमीन तलाशने में जुटे हैं. सीनियर नेताओं की अपने ही गांवों में हार ने सत्ता पक्ष को आत्ममंथन का मौका दिया है. मतगणना के अंतिम चरणों के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी कि विपक्षी दलों की यह वापसी कितनी प्रभावी साबित होगी.
(अमन भारद्वाज के इनपुट के साथ)