पंजाब पुलिस ने रविवार को एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 10.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. इस कार्रवाई को पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता करार दिया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक DGP गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 22 साल के आकाशदीप सिंह और 19 साल के आकाश उर्फ मोटा, संदीप सिंह और वसावा सिंह (तरनतारण) के रूप में हुई है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं, जिनका उपयोग ड्रग्स की आपूर्ति में किया जा रहा था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आकाशदीप और संदीप पिछले छह सालों से पाकिस्तान के कुछ तस्करों के संपर्क में थे. ये तस्कर पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप भारत भेजते थे, जिसे यहां विभिन्न स्थानों पर वितरित किया जाता था.
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गुरुद्वारा बोहरी साहिब रोड से आकाशदीप और आकाश उर्फ मोटा को 1.01 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा. पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर चब्बाल रोड से उनके साथी संदीप को 9.2 किलोग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.
भुल्लर ने कहा कि संदीप साल 2018-19 से ड्रग्स तस्करी में सक्रिय है और अब तक 200 किलोग्राम से अधिक हेरोइन की तस्करी कर चुका है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.