scorecardresearch
 

पंजाब में आतंक और ड्रग नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने जब्त किया RDX और 91 लाख की हवाला रकम

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 2.8 किलोग्राम आईईडी बरामद हुआ, जिसमें 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स था. यह मॉड्यूल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI समर्थित बताया जा रहा है. डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि गुरप्रीत ढिल्लों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का अहम सदस्य है.

Advertisement
X
पंजाब पुलिस (फाइल फोटो)
पंजाब पुलिस (फाइल फोटो)

पंजाब में हाल के महीनों में हुए ग्रेनेड हमलों के बाद पंजाब पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. रविवार का दिन पुलिस के लिए काफी सफल रहा क्योंकि आतंक और ड्रग नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अहम बरामदगियां की गईं.

आरडीएक्स बरामद करके एक आतंकी हमले को विफल करने के अलावा पंजाब पुलिस ने हवाला-नार्को मॉड्यूल से 91 लाख रुपए की हवाला राशि भी बरामद की. पंजाब पुलिस ने रविवार को एक संभावित आतंकी हमले को विफल करते हुए जर्मनी स्थित गुरप्रीत ढिल्लों द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इस मॉड्यूल के दो प्रमुख सदस्यों- जग्गा सिंह और मंजींदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

2.8 किग्रा आईईडी बरामद
 
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 2.8 किलोग्राम आईईडी बरामद हुआ, जिसमें 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स था. यह मॉड्यूल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI समर्थित बताया जा रहा है. डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि गुरप्रीत ढिल्लों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का अहम सदस्य है.

Advertisement

फिरोजपुर की काउंटर इंटेलिजेंस टीम और एसएएस नगर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपी कार में आरडीएक्स की खेप किसी अज्ञात व्यक्ति को देने जा रहे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार किया गया.

91 लाख रुपये की हवाला राशि जब्त

रविवार को ही पंजाब पुलिस ने नशा और हवाला नेटवर्क को भी करारा झटका दिया. गुरपाल सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जो इस नेटवर्क की वित्तीय गतिविधियों को संभाल रहा था.

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर रूरल पुलिस ने गुरपाल सिंह को गिरफ्तार किया और उसके पास से 91 लाख रुपये की हवाला राशि, 5000 अमेरिकी डॉलर, 34 दिरहम, और नोट गिनने की मशीन बरामद की गई है.

जलंधर के बाहरी इलाके में मिली संदिग्ध विस्फोटक सामग्री

डीजीपी ने कहा कि पुलिस इस नेटवर्क के वित्तीय स्रोतों और लेनदेन का पता लगा रही है ताकि नशा तस्करी और संगठित अपराध के पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा सके. इसके अलावा, पुलिस को सूचना के आधार पर जलंधर के बाहरी इलाके से भी कुछ संदिग्ध विस्फोटक सामग्री मिली है, जिस पर जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement