पंजाब के लुधियाना जिले के सीमा पर स्थित सीड़ा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दलित समुदाय के हरजोत सिंह को अर्धनग्न कर सरेआम घुमाया गया. उसका चेहरा काला किया गया और दाढ़ी-मूंछ जबरन शेव कर दी गई. यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे गुस्से की लहर दौड़ गई है.
दरअसल, यह घटना मंगलवार को तब हुई जब हरजोत गांव के एक सैलून में था. तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और उसे जबरन बाहर खींचकर बुरी तरह पीटा. उसे कपड़े फाड़कर अर्धनग्न हालत में गांव की गलियों में घुमाया गया और जातिसूचक गालियां दी गईं. पुलिस के अनुसार, पीड़ित हरजोत पर आरोप था कि उसने अपने दोस्त को एक लड़की के साथ भागने में मदद की.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम में लाश, 36 घंटे की जांच, महिला समेत 4 गिरफ्तार... 'लुधियाना हत्याकांड' का ऐसे हुआ पर्दाफाश
इसकी वजह से लड़की के परिवार वालों ने बदला लिया. लड़का और लड़की ने 19 जून को विवाह किया था, जिसके बाद से गांव में तनाव बना हुआ था. हरजोत के साथ मारपीट कर इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फैलाया गया. पुलिस ने इस मामले में गुरप्रीत उर्फ गोपा, सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मा, संदीप उर्फ सैम, राजवीर और रमदीप उर्फ काका को आरोपी बनाया है.
वहीं, सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 127(2), 351, आईटी एक्ट और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह केवल शारीरिक हमला नहीं, बल्कि मानव गरिमा पर सीधा हमला है. पीड़ित परिवार ने सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.