'द ग्रेट खली' के नाम से मशहूर रेसलर दलीप सिंह राणा ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरों को खारिज कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने खली के आप में शामिल होने की खबर दी थी.
एएनआई के मुताबिक, खली ने कहा कि वो आम आदमी पार्टी के पंजाब के सुलतानपुर लोधी से उम्मीदवार सज्जन सिंह चीमा को बिना शर्त अपना समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने AAP में शामिल होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया.