scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: क‍िसानों को गुमराह करने वाले होंगे बेनकाब, Mukhtar Abbas Naqvi

Farmers' Protest: क‍िसानों को गुमराह करने वाले होंगे बेनकाब, Mukhtar Abbas Naqvi

सरकार से पांच दौर की बातचीत विफल रहने के बाद आज किसानों का भारत बंद प्रदर्शन चल रहा है. नए कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए इस बंद को कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन हासिल है. लिहाजा, किसानों के साथ-साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी सड़कों पर नजर आ रहे हैं. जबकि सरकार और सत्ताधारी बीजेपी विपक्ष पर भारत बंद के बहाने साजिश रचने के आरोप लगा रही है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तो यहां तक कह दिया है कि जैसे शाहीनबाग में भोले-भाले लोगों को गुमराह किया गया था वैसे ही अब किया जा रहा है. मुख्तार अब्बास नकवी ने आजतक से बातचीत में कहा कि ज्यादातर पॉलिटिकल पार्टियां इस तरह की आपराधिक साजिश कर रही हैं. जहां देश के गरीबों की तरक्की का मामला हो उसमें कन्फ्यूजन और भय का तड़का लगाकर ये लोग लगातार काम करते रहे हैं. देखें और क्या बोले नकवी.

Union minister Mukhtar Abbas Naqvi on Tuesday slammed the opposition parties for doing politics over the farm laws. Speaking to AajTak, Congress has failed to win the confidence of the public, and therefore it is now resorting to other tactics. Watch what Mukhtar Abbas said.

Advertisement
Advertisement