scorecardresearch
 
Advertisement

नादिया में नाबालिग की मौत: ममता के बयान पर रार, महुआ मोइत्रा ने क‍िया बचाव

नादिया में नाबालिग की मौत: ममता के बयान पर रार, महुआ मोइत्रा ने क‍िया बचाव

पश्चिम बंगाल के नादिया में नाबालिग लड़की की मौत की घटना ने राज्य की राजनीति में उबाल ला दिया है. आरोप लगाया जा रहा है कि लड़की के साथ रेप हुआ था. इस मामले में आरोपी टीएमसी नियंत्रित पंचायत के सदस्य समरेंद्र गायली का बेटा ब्रज गोपाल गयाली को पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर लिया है. लेकिन सीएम ममता बनर्जी से इस रेप की बात को इनकार करते दिख रही हैं. ममता बनर्जी ने कहा है, 'ऐसा दिखाया जा रहा है कि नाबालिग लड़की की रेप की वजह से मौत हुई है. लेकिन आप इसे रेप कहेंगे. इस मामले में महुआ मोइत्रा ने सीएम का बचाव किया सुनें क्या बोलीं..

The incident of the death of a minor girl in Nadia, West Bengal has brought a boil in the politics of the state. Mamta Banerjee has said, 'It is being shown that a minor girl has died due to rape. In this case Mahua Moitra defended the CM, listen what he said ..

Advertisement
Advertisement