देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में ये फैसला हुआ है. दिल्ली में सोमवार (आज) रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान बेवजह बाहर निकलने पर मनाही होगी और वीकेंड लॉकडाउन जैसे ही पाबंदियां होंगी. इस बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में 50 फीसदी मरीज गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत से हैं, जो दिल्ली से सटे हुए जिले हैं. लेकिन मरीज तो मरीज है, दिल्ली में नहीं व्यवस्था हो पा रही है तो अपनी पूरी क्षमता अनुसार उनका इलाज करेंगे.
Delhi government will be enforcing lockdown in the city starting Monday midnight for a week till April 26 as it grapples with the massive surge in Covid-19 cases. After the announcement of the lockdown in Delhi, Haryana Health Minister Anil Vij launched a scathing attack on the Kejriwal government. Watch the video.