scorecardresearch
 
Advertisement

बेटों की हत्या, फिर खून में सने चावल डालकर मां को खिलाया! देखें साईंबाड़ी का रक्तरंजित इतिहास

बेटों की हत्या, फिर खून में सने चावल डालकर मां को खिलाया! देखें साईंबाड़ी का रक्तरंजित इतिहास

बंगाल में 70 के दशक का जो राजनीतिक इतिहास है वो सबसे ज्यादा रक्तरंजित था. क्या आप कल्पना भी कर सकते हैं कि कुछ लड़कों की हत्या भी की जाए और उनकी बूढ़ी मां को उनके खून में चावल सानकर उन्हें खाने पर मजबूर किया जाए? कुछ ऐसी ही कहानी है साईंबाड़ी की. बर्धमान जिले में इस खंडहर की पहचान साईंबाड़ी के नाम से है. ये स्मारक है राजनीतिक हिंसा के तौर पर दर्ज दुनिया की सबसे क्रूर बर्बर हत्याओं का. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement