दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. इस महापर्व को लेकर सियासी हठ भी हो रहा है. केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर पाबंदी लगा दी तो BJP ने सवाल पूछ लिया कि 24 घंटे शराब परोसने की इजाजत कैसे दी गई? छठ पर घमासान बढ़ा तो बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम पर विवादित टिप्पणी कर डाली. इस बीच आजतक पर मनोज तिवारी से एंकर अंजना ओम कश्यप ने इस मामले पर बात की और पूछा कि क्या सियासत के चलते बिहारियों के हिमायती बनने के लिए छठ को निजी लड़ाई बनाया जा रहा है? ऐसे ही सवालों के मनोज तिवारी ने दिए क्या जवाब, जानने के लिए देखें ये एक्सक्लूसिव बातचीत.