scorecardresearch
 
Advertisement

Chaath को लेकर क्यों स‍ियासी हठ? Manoj Tiwari ने द‍िए सभी सवालों के जवाब

Chaath को लेकर क्यों स‍ियासी हठ? Manoj Tiwari ने द‍िए सभी सवालों के जवाब

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. इस महापर्व को लेकर सियासी हठ भी हो रहा है. केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर पाबंदी लगा दी तो BJP ने सवाल पूछ लिया कि 24 घंटे शराब परोसने की इजाजत कैसे दी गई? छठ पर घमासान बढ़ा तो बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम पर विवादित टिप्पणी कर डाली. इस बीच आजतक पर मनोज तिवारी से एंकर अंजना ओम कश्यप ने इस मामले पर बात की और पूछा क‍ि क्या स‍ियासत के चलते ब‍िहार‍ियों के ह‍िमायती बनने के लिए छठ को निजी लड़ाई बनाया जा रहा है? ऐसे ही सवालों के मनोज तिवारी ने द‍िए क्या जवाब, जानने के ल‍िए देखें ये एक्सक्लूसिव बातचीत.

Advertisement
Advertisement