scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament: लोकसभा की कार्यवाही आज शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 फरवरी 2021, 12:13 AM IST

लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई. सदन की कार्यवाही मंगलवार शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 9 और 10 फरवरी को प्रश्नकाल नहीं होगा. केवल धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

 धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई

हाइलाइट्स

  • राजनाथ की अपील से नरम पड़ा विपक्ष
  • लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी
  • लॉकेट चटर्जी ने रखा धन्यवाद प्रस्ताव
  • महुआ मोइत्रा के भाषण के दौरान बवाल
12:08 AM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 9 और 10 फरवरी को प्रश्नकाल नहीं होगा. केवल धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

10:19 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों को बड़े हाथों में गिरवी रखना चाहती है सरकारः मनीष तिवारी

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि किसी सरकार का मूल्यांकन 4 बिंदुओं से किया जाता है. 
1- राष्ट्रीय सुरक्षा
2- आर्थिक विकास
3- संस्थाओं की स्वायत्तता 
4- विदेश नीति
लेकिन इससे ऊपर किसानों का सम्मान है. आज किसान सड़कों पर हैं और सरकार इन किसानों के साथ सही व्यवहार नहीं कर रही है. ये सरकार किसानों को बड़े हाथों में गिरवी रखना चाहती है. किसान नहीं मानते हैं कि ये कानून उनके फायदे के लिए हैं. ऐसे में सरकार को अपने प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए और तीनों कानूनों को वापस लेना चाहिए. मनीष तिवारी ने चीन के साथ चल रहे तनाव पर भी सरकार को स्थिति स्पष्ट करने को कहा.  

9:11 PM (4 वर्ष पहले)

रात 12 बजे तक चलेगी लोकसभा की कार्यवाही

Posted by :- Tirupati Srivastava

आज के लिए लोकसभा की कार्यवाही 3 घंटे और बढ़ाई दी गई है. रात 12 बजे तक सदन की कार्रवाही जारी रहेगी. लोकसभा में मंगलवार शाम चार बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे. वहीं, राहुल गांधी भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे. 

8:45 PM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का रवैया निंदनीयः राजीव रंजन

Posted by :- Tirupati Srivastava

जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का जो रवैया था, वो लोकतंत्र के हित में नहीं है. ये निंदनीय है. कोरोना के दौरान भी विपक्ष सरकार पर सवाल खड़े कर रहा था, जबकि विपक्ष को एकजुटता दिखानी चाहिए थी. 

Advertisement
8:10 PM (4 वर्ष पहले)

‘गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में’

Posted by :- Sharad Agarwal

 

महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विरासत हथियाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. महुआ ने कहा कि नेताजी ने दो नारे दिए थे पहला ‘जय हिंद’ जिसे भाजपा ने एक संकीर्ण धार्मिक नारे में बदल दिया. वहीं दूसरा नारा था ‘दिल्ली चलो’, भाजपा की सरकार ने ही दिल्ली की सीमाओं को पर लोगों को दिल्ली आने से रोका है, यह सरकार कायरों की सरकार है. उन्होंने अपने संबोधन के आखिर में एक शेर पढ़ा ‘गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे, जो घुटनों के बल चले’

 

7:59 PM (4 वर्ष पहले)

महुआ के मुख्य न्यायाधीश पर टिप्पणी को लेकर बवाल

Posted by :- Sharad Agarwal

महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में मुख्य न्यायाधीश पर यौन दुराचार के आरोप का जिक्र किया. इसे लेकर सदन में कड़ी आपत्ति जताई जा रही है. इसके बाद पीठ ने उन्हें संसदीय गरिमा बनाए रखने के लिए कहा. TMC के अन्य सांसद सौगत राय ने हालांकि  महुआ का बचाव किया कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. इसे लेकर अर्जुन राम मेघवाल ने भी आपत्ति जताई.

7:49 PM (4 वर्ष पहले)

महुआ ने पढ़ा ‘राष्ट्रगान’ का बाकी हिस्सा

Posted by :- Sharad Agarwal

महुआ मोइत्रा ने भाजपा के रविंद्र नाथ टैगोर प्रेम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रविंद्र नाथ टैगौर द्वारा रचित गीत के एक ही अंश को राष्ट्रगान के तौर पर स्वीकार किया गया. रविंद्र नाथ टैगोर और बंगाल को बेहतर समझने में शायद आपको ‘जन गण मन’ का बाकी अंश मदद कर सके.

7:45 PM (4 वर्ष पहले)

तृणमूल की महुआ मोइत्रा धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रही

Posted by :- Sharad Agarwal

तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर बोल रही हैं. अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने लोकसभा टीवी के उनका भाषण पूरा दिखाने की उम्मीद जतायी.

7:33 PM (4 वर्ष पहले)

डीएमके के बालू का बिना सलाह बड़े फैसले लेने का आरोप

Posted by :- Sharad Agarwal

डीएमके के सांसद टी. आर. बालू ने सरकार पर देश से जुड़े बड़े फैसले बिना राज्यों के साथ सलाह-मशविरा किए लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि Inter State Council की बैठक भी पिछले कई साल से नहीं हई है.

Advertisement
7:25 PM (4 वर्ष पहले)

‘मुसलमान, किसान को देश का दुश्मन बताने की कोशिश’

Posted by :- Sharad Agarwal

अधीर रंजन चौधरी ने अपने वक्तव्य के दौरान कहा कि देश में एक माहौल पैदा किया जा रहा है कि मुसलमान देश का दुश्मन है और किसान भी देश का दुश्मन है.

7:17 PM (4 वर्ष पहले)

‘लाल किला की घटना किसान आंदोलन तोड़ने की साजिश’

Posted by :- Sharad Agarwal

अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से सवाल किया कि अमित शाह जैसा मजबूत गृहमंत्री होते हुए कुछ उपद्रवी लोग 26 जनवरी को लाल किला तक कैसे पहुंच गए. इस पर सही से जांच होनी चाहिए.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान में क्या हो रहा है उसकी जानकारी आपके पास है. लेकिन यहां क्या हो रहा है उसकी जानकारी आपके पास नहीं है. यह किसान आंदोलन तोड़ने की एक सोची समझी साजिश है.

7:03 PM (4 वर्ष पहले)

बहुमत का बाहुबल बंद करो: अधीर रंजन

Posted by :- Sharad Agarwal

अधीर रंजन चौधरी ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार से कहा कि उसे ‘बहुमत का बाहुबल’ दिखाना बंद करना चाहिए. उसे किसानों से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह सभी विपक्षी सांसदों बल्कि भाजपा के सांसदों की ओर से भी सरकार से कहना चाहते हैं कि किसान से बात करो. अब चूंकि भाजपा के सदस्य तो बोलेंगे नहीं, बोलेंगे कैसे, बोलेंगे तो नौकरी जाएगी, टिकट जाएगा.
अधीर रंजन चौधरी ने सांसदों से कहा कि आप लोगों के पर खतरा मंडरा रहा है हरियाणा भी जा रहा है, पंजाब गया और यू पी भी जाएगी. किसान हमारा अन्नदाता है.

6:57 PM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री रविंद्र नाथ ठाकुर जैसे लगते हैं: अधीर रंजन चौधरी

Posted by :- Sharad Agarwal

सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल का चुनाव आते ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस और रविंद्र नाथ टैगोर का नाम लिया जाने लगा है. अभी भाजपा के कई सदस्य रविंद्र प्रेमी हो चुके हैं. कभी-कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें रविंद्रनाथ टैगोर जैसे लगते हैं. इस पर कुछ सदस्यों के आपत्ति जताए जाने पर चौधरी ने कहा कि कभी-कभी किसी के अंदर समरुपता आ जाती है और उन्हें मोदीजी में वह दिखाई देता है

6:44 PM (4 वर्ष पहले)

किसी का कथन कहना एक बात, और उस पर चलना अलग बात : अधीर रंजन

Posted by :- Sharad Agarwal

सदन में कांग्रेस के नेता ने सरकार पर निशाना साधा कि वे महात्मा गांधी, रविंद्रनाथ टैगोर और स्वामी विवेकानंन के कथन का उदाहरण देते रहते हैं, लेकिन किसी के कथन को कहना एक बात है और उस पर चलकर आगे बढ़ना दूसरी बात है.

Advertisement
6:42 PM (4 वर्ष पहले)

हिंदुत्व हमारे बहुलतावाद का साक्षी : अधीर रंजन चौधरी

Posted by :- Sharad Agarwal

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश में हिंदू धर्म सबसे बड़ा धर्म है, लेकिन यह खुद में हमारे बहुलतावाद का साक्षी है. हिंदुत्व में भी चार वेद, लाखों-करोड़ों देवी-देवता, रीति-रिवाज, दो महाकाव्य हैं और कई पुराण हैं.

6:32 PM (4 वर्ष पहले)

अधीर रंजन चौधरी बोल रहे धन्यवाद प्रस्ताव पर

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना वक्तव्य रख रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण की 100 साल पुरानी परंपरा का जिक्र किया.

6:24 PM (4 वर्ष पहले)

गौतम गंभीर भी दिखे लोकसभा की कार्यवाही में

Posted by :- Sharad Agarwal

पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर लोकसभा की कार्यवाही में मौजूद हैं.

6:07 PM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में उपस्थित

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद हैं.

5:55 PM (4 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल को ‘ईस्ट पाकिस्तान’ नहीं बनने देंगे

Posted by :- Sharad Agarwal

लॉकेट चटर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि पश्चिम बंगाल को ‘ईस्ट पाकिस्तान’ नहीं बनने दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने नारा लगाया, ‘जहां जन्म लिया (श्यामा प्रसाद) मुखर्जी ने,वह बंगाल हमारा है.’

Advertisement
5:52 PM (4 वर्ष पहले)

लॉकेट चटर्जी की शायरी पर मुस्कुराते दिखे अमित शाह

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करने वाली लॉकेट चटर्जी की एक शायरी पर गृहमंत्री अमित शाह को मुस्कुराते देखा गया.
लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा, ‘औरों के ख्यालात की लेते हं तलाशी... अपने गिरेबां में झांका नहीं जाता.

5:43 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी लोकसभा में

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा चल रही है.इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी सदन में मौजूद हैं.

5:34 PM (4 वर्ष पहले)

लौकिक चटर्जी रख रही राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में लौकिक चटर्जी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. वर्तमान में वह प्रस्ताव के समर्थन में सदन में बोल रही हैं.

5:10 PM (4 वर्ष पहले)

अधीर रंजन चौधरी ने राजनाथ को कहा ‘बुजुर्ग’

Posted by :- Sharad Agarwal

राजनाथ सिंह की लोकसभा की कार्यवाही सुचारू चलाने के लिए की गईअपील पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी जवाब दे रहे हैं. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि राजनाथ जी हमारे ‘बुजुर्ग’ नेता हैं. उनके इतना कहते ही सदन में ठहाके लग गए. इस पर चौधरी बोले कि वह सदन के उपनेता हैं, रक्षा मंत्री है और वरिष्ठ सदस्य हैं.

5:06 PM (4 वर्ष पहले)

विपक्ष से राजनाथ की अपील

Posted by :- Sharad Agarwal

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा की कार्यवाही चलाने के लिए विपक्ष से अपील की. उन्होंने सभी सदस्यों से राज्यसभा का उदाहरण देते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा पूरी करने के लिए कहा.

Advertisement
4:59 PM (4 वर्ष पहले)

राजनाथ करेंगे विपक्ष से अपील

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में 5 बजे राजनाथ सिंह विपक्ष से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेने की अपील करेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर राजनाथ सिंह के बयान के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए विपक्ष तैयार हो जाएगा.आज दोपहर में राहुल गांधी ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की थीॅ. बैठक में इस बात पर सहमति बन गई थी कि सरकार से कोई बड़ा मंत्री अपील करेगा तो ही चर्चा में शामिल होना है.सरकार ने इसके बाद कोर कमेटी की बैठक में राजनाथ सिंह से अपील करवाने का फैसला किया.

4:13 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा 5 बजे तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

विपक्ष का हंगामा जारी रहने के चलते लोकसभा की कार्यवाही 5 बजे तक स्थगित. लोकसभा अध्यक्ष के कई बार अपील करने के बाद भी नहीं माना विपक्ष

4:10 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा अध्यक्ष की विपक्ष को फटकार

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने प्रश्नकाल में व्यवधान डालने को लेकर की विपक्ष को फटकार लगाई. उन्होंने नारेबाजी कर रहे विपक्ष के सदस्यों से अपनी सीट पर बैठने का अनुरोध किया.

4:08 PM (4 वर्ष पहले)

प्रकाश जावड़ेकर दे रहे शिक्षा से जुड़े प्रश्नों पर जवाब

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल शुरू हुआ है. सदन में ऑनलाइन शिक्षा पर सवाल-जवाब हो रहे हैं. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर सदस्यों के सवालों का जवाब दे रहे हैं.

3:58 PM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री के संसद कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कमरे में संसद की रणनीति को लेकर कोर ग्रुप की बैठक चल रही है. इसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी मौजूद है. हालांकि हर रोज यह बैठक संसद भवन में 3:30 बजे होती है. लोकसभा में संसद की कार्यवाही नहीं चल पा रही है इसको लेकर के आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की विपक्ष से सदन चलाने की अपील कर सकते हैं. राज्यसभा में प्रधानमंत्री का जवाब हो गया जबकि लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अभी चर्चा होनी है और प्रधानमंत्री का जवाब भी होना है.

Advertisement
3:55 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में आज हो सकती है ऑनलाइन शिक्षा पर बात

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में आज ऑनलाइन शिक्षा के विषय पर बातचीत हो सकती है. आज सदन की कार्यसूची में इसका उल्लेख है. लोकसभा की कार्यवाही अब से कुछ देर में शुरू होगी.

1:54 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से जुड़ा विधेयक पारित, कल तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में आज जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक-2021 पारित हो गया. इस विधेयक का मकसद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में IAS और IPS जैसी अखिल भारतीय सेवाओं के काडर को गोवा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के काडर के साथ शामिल करना है. इसी के साथ राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.

1:49 PM (4 वर्ष पहले)

असल मुद्दों पर नहीं बोले पीएम : TMC के सौगतो रॉय

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में प्रधानमंत्री के वक्तव्य पर तृणमूल कांग्रेस नेता सौगतो रॉय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने डेरेक ओ ब्रायन के भाषण पर तंज कसा कि वह बंगाल की स्थिति पर बोल रहे थे या देश की स्थिति पर, तो वह देश की स्थिति पर ही बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में लोगों का अधिकार छीना जाता है कश्मीर में पहले छीना गया. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर छीना गया और अब दिल्ली के सीमा पर जो आंदोलन हो रहे वहां भी किसानों की स्वाधीनता को छीना  जा रहा है. प्रधानमंत्री ने असल सवालों का जवाब नहीं दिया, दो करोड़ रोजगार देने की बात की थी वह नहीं दिया. बंगाल में ममता बनर्जी ने 40 फीसदी बेरोजगारी घटाई है. प्रधानमंत्री के किसान सम्मान निधि वाले बयान पर रॉय ने कहा कि हल्दिया जाकर किसानों को लेकर बोला पीएम ने, हम 5000 रुपये देते थे अब 6000 कर दिया. हम सब किसानों को सुविधाओं देते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान में सिर्फ छोटे किसानों को सुविधा दी जाती है. हम बंगाल में 100 फीसदी किसानों को सुविधा देते हैं. किसानों को सुविधा देते हैं किसान सम्मान निधि में मरने के बाद कोई सुविधा (प्रावधान नही नहीं) है . लेकिन हमारी योजना में सुविधा दी जाती है. एक साल का रिपोर्ट कर देख ले.

1:34 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर में किए गए कार्यों का सदन में ब्यौरा रख रहे गृह राज्य मंत्री

Posted by :- Sharad Agarwal

गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद सरकार की विभिन्न पहलों का ब्यौरा रख रहे हैं.

1:18 PM (4 वर्ष पहले)

मोदी के जवाब के दौरान राज्यसभा में मौजूद रहे 186 सदस्य

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के दौरान आज राज्यसभा में 186 सदस्य मौजूद रहे. यह सदन में सदस्यों की सबसे अधिक उपस्थितियों में से एक है.

Advertisement
1:13 PM (4 वर्ष पहले)

मोदी से कृषि कानूनों को वापस लेकर नया कानून लाने की उम्मीद थी: मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘ हम उम्मीद कर रहे थे कि प्रधानमंत्री तीन कृषि कानूनों को वापस लेंगे जिस पर इतना विरोध हो रहा है और उसके बाद सभी पार्टियों से बातचीत करके नए कानून लाएंगे. लेकिन उन्होंने निराश किया.

12:51 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में अगले कुछ दिन राहत कार्य में बाधा ना आए : राहुल गांधी

Posted by :- Sharad Agarwal

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘पूरा देश उत्तराखंड के साथ है. इस समय सबसे ज़रूरी है कि आने वाले कुछ दिन राहत कार्य में कोई बाधा ना आए.मैं पूरे दिल से प्रभावितों के साथ हूँ और आपकी सुरक्षा की कामना करता हूँ.’

12:36 PM (4 वर्ष पहले)

आजाद का आखिरी वक्तव्य

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह सदन में किसी प्रश्न या बिल पर चर्चा को लेकर उनका आखिरी भाषण है. बजट सत्र के अगले चरण में वह सदन में नहीं होंगे ऐसे में उन्होंने गृहमंत्री से सत्र के दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाला बिल लाने का अनुरोध किया.

12:32 PM (4 वर्ष पहले)

शाह को शेर से दिया आजाद ने सुझाव

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. अंत में अपनी बात का अंत शेयर करते हुए उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देने का बिल लाने का अनुरोध किया गया.
उन्होंने पढ़ा..
‘एक रात से आपने उम्मीदों पर क्या रखा है,
हमने आजतक चिरागों को जला रखा है.’

12:03 PM (4 वर्ष पहले)

गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में मौजूद

Posted by :- Sharad Agarwal

 जम्मू-कश्मीर के IAS, IPS काडर को गोवा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में शामिल करने से जुड़े विधेयक पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में मौजूद.

Advertisement
12:02 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर के IAS, IPS काडर से जुड़े विधेयक पर चर्चा

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के IAS, IPS काडर को गोवा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में शामिल करने से जुड़े विधेयक पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद इस विषय पर बोल रहे हैं.

11:58 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में दिल्ली के अधिकारों से जुड़ा विधेयक पेश

Posted by :- Sharad Agarwal

शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा संशोधन विधेयक पेश किया.

11:41 AM (4 वर्ष पहले)

देश को ‘FDI’ चाहिए, लेकिन नए तरीके का ‘FDI’ नहीं : मोदी

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में आजकल नए तरीके का FDI भी आया है. देश को FDI- Foreign Direct Investment तो चाहिए, लेकिन दूसरे तरह का FDI- Foreign Destructive Ideology की जरूरत नहीं है.

11:37 AM (4 वर्ष पहले)

‘आंदोलन जीवियों’ की नई जमात आई है : मोदी

Posted by :- Sharad Agarwal

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में एक नई जमात सामने आई है, आंदोलन जीवियों की. ये वकीलों का आंदोलन हो, छात्रों का आंदोलन हो, सब जगह पहुंच जाते हैं. ये आंदोलनजीवी परजीवी होते हैं. देश को इन आंदांलनजीवियों से बचाने की जरूरत है.

11:29 AM (4 वर्ष पहले)

MSP है, MSP था, MSP रहेगा : मोदी

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्ययभा में एलान किया कि ‘MSP है, MSP था, MSP रहेगा’. इसी के साथ जिन 80 करोड़ लोगों को राशन की दुकान से सामान दिया जा रहा है, वह भी उनके लिए जारी रहेगा.

Advertisement
11:21 AM (4 वर्ष पहले)

‘शादी में भी तो फूफी नाराज होती है’

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर सदन में चर्चा में कानून की स्पिरिट पर बात नहीं हुई है, शिकायत है कि तरीका ठीक नहीं था, जल्दी कर दी. ये तो होता हो. वो तो परिवार में शादी होती है, तो भी फूफी नाराज होकर कहती है,मुझे कहां बुलाया है. इतना बड़ा परिवार है तो ये तो रहता ही है’

11:14 AM (4 वर्ष पहले)

‘बंगाल में राजनीति आड़े आई, वरना वहां भी किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता’

Posted by :- Sharad Agarwal

हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ले आए. छोटे किसानों के खाते में सीधा पैसा पहुंचाने की योजना. देशभर के किसानों का इसका लाभ मिला. पश्चिम बंगाल में राजनीति आड़े नहीं आती तो वहां भी इसका फायदा मिलता. अब तक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक किसानों के खाते में भेजा जा चुका है- मोदी

11:09 AM (4 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन की चर्चा हुई, आंदोलन क्यों हो रहे इस पर नहीं : मोदी

Posted by :- Sharad Agarwal

पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन का चर्चा करते हुए कहा कि अधिकतर लोगों ने किसान आंदोलन के बारे में बताइए लेकिन किसान आंदोलन क्यों हो रहा है यह नहीं बताई जो मूलभूत बात है अच्छा होता इस पर विस्तार से चर्चा होती.

11:06 AM (4 वर्ष पहले)

समस्या का हिस्सा बनते हैं तो राजनीति तो चल जाएगी : मोदी

Posted by :- Sharad Agarwal

‘समस्याएं तो हैं,लेकिन ये हमें तय करना है कि हम समस्या का हिस्सा बनना चाहते हैं या समाधान का, अगर हम समस्या का हिस्सा बनते हैं तो राजनीति तो चल जाएगी लेकिन अगर समाधान का माध्यम बनते हैं तो राष्ट्रनीति को चार चांद लग जाते हैं.

11:01 AM (4 वर्ष पहले)

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता : मोदी

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में अब हर महीने 4 लाख करोड़ रुपये तक का लेनदेन डिजिटल तौर पर हो रहा है. हम दुनिया के दूसे सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता में से एक हैं. रिन्यूएबल एनर्जी के मामले में हम दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल हैं.

Advertisement
10:55 AM (4 वर्ष पहले)

भारत लोकतंत्र की जननी : मोदी

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हमने अपनी युवा पीढ़ी को ये तो सिखाया कि हम दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र. लेकिन हमें उसे यह भी बताना होगा कि भारत ‘लोकतंत्र की जननी’ है.
उन्होंने कहा कि हमारा लोकतंत्र किसी भी मायने में वेस्टर्न इंस्टीट्यूशन नहीं है, ये एक ह्यूमन इंस्टीट्यूशन है. भारत का इतिहास लोकतांत्रिक मूल्यों से भरा हुआ है, प्राचीन भारत में 81 गणतंत्रों का वर्णन हमें मिलता है. आज देशवासियों को भारत के राष्ट्रवाद पर हो रहे हमलों से बचाना जरूरी है.भारत का राष्ट्रवाद ना तो संकीर्ण है, ना ही आक्रामक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा लोकतंत्र सत्यम शिवम सुंदरम के मूल्यों से प्रेरित है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में बताया कि ये शब्द नेताजी सुभाष चंद्र बोस के हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमें दुनिया से लोकतंत्र सीखने की जरूरत नहीं है. भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है.

10:49 AM (4 वर्ष पहले)

मोदी का राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार को लेकर विपक्ष पर तंज

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के जवाब के दौरान विपक्ष पर अभिभाषण के बहिष्कार को लेकर तंज कसा. मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण सुनने के लिए सभी मौजूद रहते तो अच्छा रहता. लेकिन राष्ट्रपति के अभिभाषण की ताकत इतनी थी कि ना सुनने के बाद भी इतना कुछ बोल पाए.
 

10:43 AM (4 वर्ष पहले)

भारत आत्मनिर्भरता के पथ पर दौड़ : मोदी

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर आज के संदर्भ में मैथिलीशरण गुप्ता को अपनी कविता कहनी होती तो उनकी कल्पना में वह यह कहते...

‘अवसर तेरे लिए खड़ा है

तू आत्मविश्वास से भरा पड़ा है

हर बाधा हर बंदिश को तोड़

अरे भारत आत्मनिर्भरता के पथ पर दौड़

10:41 AM (4 वर्ष पहले)

‘तेरा कर्मक्षेत्र बड़ा है’

Posted by :- Sharad Agarwal

अवसर तेरे लिए खड़ा है

फिर भी चुपचाप पड़ा है

तेरा कर्मक्षेत्र बढ़ा है

पल पल है अनमोल

अरे भारत उठ आंखें खोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में पढ़ीं मैथिलीशरण गुप्ता की ये कविता...

10:36 AM (4 वर्ष पहले)

सफेद कपड़ों में राज्यसभा पहुंचे मोदी

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर जवाब देने राज्यसभा में सफेद कपड़ों में पहुंचे हैं. साथ में उन्होंने मेहरून किनारी की कढ़ाई वाली शॉल भी डाली है.

Advertisement
10:33 AM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभाा में

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दे रहे हैं. 

10:29 AM (4 वर्ष पहले)

शेखावत जी Taller, माइक smaller

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में जब जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोलने के लिए खड़े हुए तो उनकी आवाज साफ नहीं आई. इस पर सभापति वेंकैया नायडू ने कहा ‘शेखावत जी You are taller, mic is smaller इसलिए आप बैठकर बोलिए. सभापति के इस तरह तुकबंदी करने पर सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई.

10:17 AM (4 वर्ष पहले)

मोदी के जवाब से पहले राज्यसभा में कृषि, वित्त मंत्री मौजूद

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देने से पहले राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद.

10:12 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में 10.30 बजे प्रधानमंत्री का भाषण

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में करीब 10.30 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देंगे.

10:07 AM (4 वर्ष पहले)

मार्च तक देश में आ जाएंगे 17 राफेल

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा सांसद महेश पोद्धार के एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में अब तक 11 राफेल विमान आ चुके हैं. इस साल मार्च तक देश की धरती पर 17 राफेल होंगे और अप्रैल 2022 तक सारे राफेल देश में आ जाएंगे.

Advertisement
9:59 AM (4 वर्ष पहले)

देश में ही बनेंगे 100 से ज्यादा रक्षा सामान : राजनाथ सिंह

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सांतनु सेन के एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार का जोर रक्षा सामानों के स्वदेशीकरण पर है. सरकार ने 100 ऐसे सामानों की सूची तैयार की है जिनका विनिर्माण देश की धरती पर ही होगा और इनका आयात नहीं किया जाएगा. 
सांतनु सेन ने कहा सरकार से रक्षा क्षेत्र में निजीकरण की संभावनाओं को लेकर प्रश्न किया था.

9:39 AM (4 वर्ष पहले)

‘नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम’ 100 से ज्यादा शहरों में

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि ‘नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम’ देश के 100 से ज्यादा शहरों में लागू होगा. इसके लिए हर शहर के हिसाब से अलग योजना बनायी जाएगी.

9:36 AM (4 वर्ष पहले)

जयराम रमेश का उपराष्ट्रपति पर टिप्पणी का विरोध

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश ने सभापति वेंकैया नायडू पर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई और इसे सदन की कार्यवाही से हटाने का अनुरोध किया.

9:26 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा का जिक्र

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा का मुद्दा भी उठा. सभापति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘उत्तराखंड में जो हुआ है वह बहुत दुखद है. त्रासदी के संबंध में मैंने सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की. उन्होंने कहा कि अभी कितने लोगों की मौत हुई है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है बहुत लोग अभी भी गुफा में फंसे हुए हैं इसलिए थोड़ी स्थिति स्पष्ट हो जाए उसके बाद हम गृह मंत्री से इस पर सदन को जानकारी देने को कहेंगे. मैंने सुबह उनको उनसे बात करने की कोशिश की थी. गृह राज्य मंत्री को मैं बोलूंगा कि वही है संदेश गृहमंत्री को दे दे.’

9:25 AM (4 वर्ष पहले)

मेरा दिल देश और संविधान के साथ : उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान एक सदस्य द्वारा उपराष्ट्रपति पर सत्ताधारी पार्टी का पक्ष लेने का आरोप लगाया गया. इसके जवाब में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने नाराजगी जताई, उन्होंने कहा कि आज जो भी हुआ, उससे वह दुखी हैं. जिस दिन उन्होंने उपराष्ट्रपति जैसे संविधानिक पद की जिम्मेदारी संभाली उससे पहले ही उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा दिल देश के साथ है, मेरा दिल देश के संविधान के साथ है.’

Advertisement
9:17 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में उठा तमिलनाडु के गन्ना किसानों का मुद्दा

Posted by :- Sharad Agarwal

तमिलनाडु से डीएमके सांसद पी. विल्सन ने राज्यसभा में गन्ना किसानों को समय से भुगतान नहीं होने मुद्दा उठाया.

9:12 AM (4 वर्ष पहले)

सांतनु सेन ने उठाया CoWin App में तकनीकी दिक्कतों का मुद्दा

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के डॉक्टर सांतनु सेन ने CoWin App में तकनीकी दिक्कतों का मुद्दा.

9:02 AM (4 वर्ष पहले)

राज्ययभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू. तृणमूल कांग्रेस के सुब्रत बख्शी ने सदन के सदस्य के तौर पर शपथ ली.

8:58 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में प्रधानमंत्री का भाषण

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देंगे. राज्यसभा की कार्यवाही अब से कुछ देर में शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement