धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 9 और 10 फरवरी को प्रश्नकाल नहीं होगा. केवल धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि किसी सरकार का मूल्यांकन 4 बिंदुओं से किया जाता है.
1- राष्ट्रीय सुरक्षा
2- आर्थिक विकास
3- संस्थाओं की स्वायत्तता
4- विदेश नीति
लेकिन इससे ऊपर किसानों का सम्मान है. आज किसान सड़कों पर हैं और सरकार इन किसानों के साथ सही व्यवहार नहीं कर रही है. ये सरकार किसानों को बड़े हाथों में गिरवी रखना चाहती है. किसान नहीं मानते हैं कि ये कानून उनके फायदे के लिए हैं. ऐसे में सरकार को अपने प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए और तीनों कानूनों को वापस लेना चाहिए. मनीष तिवारी ने चीन के साथ चल रहे तनाव पर भी सरकार को स्थिति स्पष्ट करने को कहा.
आज के लिए लोकसभा की कार्यवाही 3 घंटे और बढ़ाई दी गई है. रात 12 बजे तक सदन की कार्रवाही जारी रहेगी. लोकसभा में मंगलवार शाम चार बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे. वहीं, राहुल गांधी भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे.
#लोकसभा में आज मध्य रात्रि 12 बजे तक चलेगी कार्यवाही#BudgetSession2021 #बजटसत्र #MotionofThanks #HouseProceedings pic.twitter.com/c94IRoM0FG
— Lok Sabha TV (@loksabhatv) February 8, 2021
जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का जो रवैया था, वो लोकतंत्र के हित में नहीं है. ये निंदनीय है. कोरोना के दौरान भी विपक्ष सरकार पर सवाल खड़े कर रहा था, जबकि विपक्ष को एकजुटता दिखानी चाहिए थी.
महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विरासत हथियाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. महुआ ने कहा कि नेताजी ने दो नारे दिए थे पहला ‘जय हिंद’ जिसे भाजपा ने एक संकीर्ण धार्मिक नारे में बदल दिया. वहीं दूसरा नारा था ‘दिल्ली चलो’, भाजपा की सरकार ने ही दिल्ली की सीमाओं को पर लोगों को दिल्ली आने से रोका है, यह सरकार कायरों की सरकार है. उन्होंने अपने संबोधन के आखिर में एक शेर पढ़ा ‘गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे, जो घुटनों के बल चले’
महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में मुख्य न्यायाधीश पर यौन दुराचार के आरोप का जिक्र किया. इसे लेकर सदन में कड़ी आपत्ति जताई जा रही है. इसके बाद पीठ ने उन्हें संसदीय गरिमा बनाए रखने के लिए कहा. TMC के अन्य सांसद सौगत राय ने हालांकि महुआ का बचाव किया कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. इसे लेकर अर्जुन राम मेघवाल ने भी आपत्ति जताई.
महुआ मोइत्रा ने भाजपा के रविंद्र नाथ टैगोर प्रेम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रविंद्र नाथ टैगौर द्वारा रचित गीत के एक ही अंश को राष्ट्रगान के तौर पर स्वीकार किया गया. रविंद्र नाथ टैगोर और बंगाल को बेहतर समझने में शायद आपको ‘जन गण मन’ का बाकी अंश मदद कर सके.
तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर बोल रही हैं. अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने लोकसभा टीवी के उनका भाषण पूरा दिखाने की उम्मीद जतायी.
डीएमके के सांसद टी. आर. बालू ने सरकार पर देश से जुड़े बड़े फैसले बिना राज्यों के साथ सलाह-मशविरा किए लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि Inter State Council की बैठक भी पिछले कई साल से नहीं हई है.
अधीर रंजन चौधरी ने अपने वक्तव्य के दौरान कहा कि देश में एक माहौल पैदा किया जा रहा है कि मुसलमान देश का दुश्मन है और किसान भी देश का दुश्मन है.
अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से सवाल किया कि अमित शाह जैसा मजबूत गृहमंत्री होते हुए कुछ उपद्रवी लोग 26 जनवरी को लाल किला तक कैसे पहुंच गए. इस पर सही से जांच होनी चाहिए.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान में क्या हो रहा है उसकी जानकारी आपके पास है. लेकिन यहां क्या हो रहा है उसकी जानकारी आपके पास नहीं है. यह किसान आंदोलन तोड़ने की एक सोची समझी साजिश है.
अधीर रंजन चौधरी ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार से कहा कि उसे ‘बहुमत का बाहुबल’ दिखाना बंद करना चाहिए. उसे किसानों से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह सभी विपक्षी सांसदों बल्कि भाजपा के सांसदों की ओर से भी सरकार से कहना चाहते हैं कि किसान से बात करो. अब चूंकि भाजपा के सदस्य तो बोलेंगे नहीं, बोलेंगे कैसे, बोलेंगे तो नौकरी जाएगी, टिकट जाएगा.
अधीर रंजन चौधरी ने सांसदों से कहा कि आप लोगों के पर खतरा मंडरा रहा है हरियाणा भी जा रहा है, पंजाब गया और यू पी भी जाएगी. किसान हमारा अन्नदाता है.
सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल का चुनाव आते ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस और रविंद्र नाथ टैगोर का नाम लिया जाने लगा है. अभी भाजपा के कई सदस्य रविंद्र प्रेमी हो चुके हैं. कभी-कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें रविंद्रनाथ टैगोर जैसे लगते हैं. इस पर कुछ सदस्यों के आपत्ति जताए जाने पर चौधरी ने कहा कि कभी-कभी किसी के अंदर समरुपता आ जाती है और उन्हें मोदीजी में वह दिखाई देता है
सदन में कांग्रेस के नेता ने सरकार पर निशाना साधा कि वे महात्मा गांधी, रविंद्रनाथ टैगोर और स्वामी विवेकानंन के कथन का उदाहरण देते रहते हैं, लेकिन किसी के कथन को कहना एक बात है और उस पर चलकर आगे बढ़ना दूसरी बात है.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश में हिंदू धर्म सबसे बड़ा धर्म है, लेकिन यह खुद में हमारे बहुलतावाद का साक्षी है. हिंदुत्व में भी चार वेद, लाखों-करोड़ों देवी-देवता, रीति-रिवाज, दो महाकाव्य हैं और कई पुराण हैं.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना वक्तव्य रख रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण की 100 साल पुरानी परंपरा का जिक्र किया.
पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर लोकसभा की कार्यवाही में मौजूद हैं.
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद हैं.
लॉकेट चटर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि पश्चिम बंगाल को ‘ईस्ट पाकिस्तान’ नहीं बनने दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने नारा लगाया, ‘जहां जन्म लिया (श्यामा प्रसाद) मुखर्जी ने,वह बंगाल हमारा है.’
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करने वाली लॉकेट चटर्जी की एक शायरी पर गृहमंत्री अमित शाह को मुस्कुराते देखा गया.
लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा, ‘औरों के ख्यालात की लेते हं तलाशी... अपने गिरेबां में झांका नहीं जाता.
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा चल रही है.इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी सदन में मौजूद हैं.
लोकसभा में लौकिक चटर्जी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. वर्तमान में वह प्रस्ताव के समर्थन में सदन में बोल रही हैं.
राजनाथ सिंह की लोकसभा की कार्यवाही सुचारू चलाने के लिए की गईअपील पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी जवाब दे रहे हैं. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि राजनाथ जी हमारे ‘बुजुर्ग’ नेता हैं. उनके इतना कहते ही सदन में ठहाके लग गए. इस पर चौधरी बोले कि वह सदन के उपनेता हैं, रक्षा मंत्री है और वरिष्ठ सदस्य हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा की कार्यवाही चलाने के लिए विपक्ष से अपील की. उन्होंने सभी सदस्यों से राज्यसभा का उदाहरण देते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा पूरी करने के लिए कहा.
लोकसभा में 5 बजे राजनाथ सिंह विपक्ष से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेने की अपील करेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर राजनाथ सिंह के बयान के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए विपक्ष तैयार हो जाएगा.आज दोपहर में राहुल गांधी ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की थीॅ. बैठक में इस बात पर सहमति बन गई थी कि सरकार से कोई बड़ा मंत्री अपील करेगा तो ही चर्चा में शामिल होना है.सरकार ने इसके बाद कोर कमेटी की बैठक में राजनाथ सिंह से अपील करवाने का फैसला किया.
विपक्ष का हंगामा जारी रहने के चलते लोकसभा की कार्यवाही 5 बजे तक स्थगित. लोकसभा अध्यक्ष के कई बार अपील करने के बाद भी नहीं माना विपक्ष
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने प्रश्नकाल में व्यवधान डालने को लेकर की विपक्ष को फटकार लगाई. उन्होंने नारेबाजी कर रहे विपक्ष के सदस्यों से अपनी सीट पर बैठने का अनुरोध किया.
लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल शुरू हुआ है. सदन में ऑनलाइन शिक्षा पर सवाल-जवाब हो रहे हैं. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर सदस्यों के सवालों का जवाब दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कमरे में संसद की रणनीति को लेकर कोर ग्रुप की बैठक चल रही है. इसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी मौजूद है. हालांकि हर रोज यह बैठक संसद भवन में 3:30 बजे होती है. लोकसभा में संसद की कार्यवाही नहीं चल पा रही है इसको लेकर के आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की विपक्ष से सदन चलाने की अपील कर सकते हैं. राज्यसभा में प्रधानमंत्री का जवाब हो गया जबकि लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अभी चर्चा होनी है और प्रधानमंत्री का जवाब भी होना है.
लोकसभा में आज ऑनलाइन शिक्षा के विषय पर बातचीत हो सकती है. आज सदन की कार्यसूची में इसका उल्लेख है. लोकसभा की कार्यवाही अब से कुछ देर में शुरू होगी.
राज्यसभा में आज जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक-2021 पारित हो गया. इस विधेयक का मकसद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में IAS और IPS जैसी अखिल भारतीय सेवाओं के काडर को गोवा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के काडर के साथ शामिल करना है. इसी के साथ राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.
राज्यसभा में प्रधानमंत्री के वक्तव्य पर तृणमूल कांग्रेस नेता सौगतो रॉय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने डेरेक ओ ब्रायन के भाषण पर तंज कसा कि वह बंगाल की स्थिति पर बोल रहे थे या देश की स्थिति पर, तो वह देश की स्थिति पर ही बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में लोगों का अधिकार छीना जाता है कश्मीर में पहले छीना गया. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर छीना गया और अब दिल्ली के सीमा पर जो आंदोलन हो रहे वहां भी किसानों की स्वाधीनता को छीना जा रहा है. प्रधानमंत्री ने असल सवालों का जवाब नहीं दिया, दो करोड़ रोजगार देने की बात की थी वह नहीं दिया. बंगाल में ममता बनर्जी ने 40 फीसदी बेरोजगारी घटाई है. प्रधानमंत्री के किसान सम्मान निधि वाले बयान पर रॉय ने कहा कि हल्दिया जाकर किसानों को लेकर बोला पीएम ने, हम 5000 रुपये देते थे अब 6000 कर दिया. हम सब किसानों को सुविधाओं देते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान में सिर्फ छोटे किसानों को सुविधा दी जाती है. हम बंगाल में 100 फीसदी किसानों को सुविधा देते हैं. किसानों को सुविधा देते हैं किसान सम्मान निधि में मरने के बाद कोई सुविधा (प्रावधान नही नहीं) है . लेकिन हमारी योजना में सुविधा दी जाती है. एक साल का रिपोर्ट कर देख ले.
गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद सरकार की विभिन्न पहलों का ब्यौरा रख रहे हैं.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के दौरान आज राज्यसभा में 186 सदस्य मौजूद रहे. यह सदन में सदस्यों की सबसे अधिक उपस्थितियों में से एक है.
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘ हम उम्मीद कर रहे थे कि प्रधानमंत्री तीन कृषि कानूनों को वापस लेंगे जिस पर इतना विरोध हो रहा है और उसके बाद सभी पार्टियों से बातचीत करके नए कानून लाएंगे. लेकिन उन्होंने निराश किया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘पूरा देश उत्तराखंड के साथ है. इस समय सबसे ज़रूरी है कि आने वाले कुछ दिन राहत कार्य में कोई बाधा ना आए.मैं पूरे दिल से प्रभावितों के साथ हूँ और आपकी सुरक्षा की कामना करता हूँ.’
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह सदन में किसी प्रश्न या बिल पर चर्चा को लेकर उनका आखिरी भाषण है. बजट सत्र के अगले चरण में वह सदन में नहीं होंगे ऐसे में उन्होंने गृहमंत्री से सत्र के दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाला बिल लाने का अनुरोध किया.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. अंत में अपनी बात का अंत शेयर करते हुए उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देने का बिल लाने का अनुरोध किया गया.
उन्होंने पढ़ा..
‘एक रात से आपने उम्मीदों पर क्या रखा है,
हमने आजतक चिरागों को जला रखा है.’
जम्मू-कश्मीर के IAS, IPS काडर को गोवा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में शामिल करने से जुड़े विधेयक पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में मौजूद.
राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के IAS, IPS काडर को गोवा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में शामिल करने से जुड़े विधेयक पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद इस विषय पर बोल रहे हैं.
शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा संशोधन विधेयक पेश किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में आजकल नए तरीके का FDI भी आया है. देश को FDI- Foreign Direct Investment तो चाहिए, लेकिन दूसरे तरह का FDI- Foreign Destructive Ideology की जरूरत नहीं है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में एक नई जमात सामने आई है, आंदोलन जीवियों की. ये वकीलों का आंदोलन हो, छात्रों का आंदोलन हो, सब जगह पहुंच जाते हैं. ये आंदोलनजीवी परजीवी होते हैं. देश को इन आंदांलनजीवियों से बचाने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्ययभा में एलान किया कि ‘MSP है, MSP था, MSP रहेगा’. इसी के साथ जिन 80 करोड़ लोगों को राशन की दुकान से सामान दिया जा रहा है, वह भी उनके लिए जारी रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर सदन में चर्चा में कानून की स्पिरिट पर बात नहीं हुई है, शिकायत है कि तरीका ठीक नहीं था, जल्दी कर दी. ये तो होता हो. वो तो परिवार में शादी होती है, तो भी फूफी नाराज होकर कहती है,मुझे कहां बुलाया है. इतना बड़ा परिवार है तो ये तो रहता ही है’
हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ले आए. छोटे किसानों के खाते में सीधा पैसा पहुंचाने की योजना. देशभर के किसानों का इसका लाभ मिला. पश्चिम बंगाल में राजनीति आड़े नहीं आती तो वहां भी इसका फायदा मिलता. अब तक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक किसानों के खाते में भेजा जा चुका है- मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन का चर्चा करते हुए कहा कि अधिकतर लोगों ने किसान आंदोलन के बारे में बताइए लेकिन किसान आंदोलन क्यों हो रहा है यह नहीं बताई जो मूलभूत बात है अच्छा होता इस पर विस्तार से चर्चा होती.
‘समस्याएं तो हैं,लेकिन ये हमें तय करना है कि हम समस्या का हिस्सा बनना चाहते हैं या समाधान का, अगर हम समस्या का हिस्सा बनते हैं तो राजनीति तो चल जाएगी लेकिन अगर समाधान का माध्यम बनते हैं तो राष्ट्रनीति को चार चांद लग जाते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में अब हर महीने 4 लाख करोड़ रुपये तक का लेनदेन डिजिटल तौर पर हो रहा है. हम दुनिया के दूसे सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता में से एक हैं. रिन्यूएबल एनर्जी के मामले में हम दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हमने अपनी युवा पीढ़ी को ये तो सिखाया कि हम दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र. लेकिन हमें उसे यह भी बताना होगा कि भारत ‘लोकतंत्र की जननी’ है.
उन्होंने कहा कि हमारा लोकतंत्र किसी भी मायने में वेस्टर्न इंस्टीट्यूशन नहीं है, ये एक ह्यूमन इंस्टीट्यूशन है. भारत का इतिहास लोकतांत्रिक मूल्यों से भरा हुआ है, प्राचीन भारत में 81 गणतंत्रों का वर्णन हमें मिलता है. आज देशवासियों को भारत के राष्ट्रवाद पर हो रहे हमलों से बचाना जरूरी है.भारत का राष्ट्रवाद ना तो संकीर्ण है, ना ही आक्रामक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा लोकतंत्र सत्यम शिवम सुंदरम के मूल्यों से प्रेरित है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में बताया कि ये शब्द नेताजी सुभाष चंद्र बोस के हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमें दुनिया से लोकतंत्र सीखने की जरूरत नहीं है. भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के जवाब के दौरान विपक्ष पर अभिभाषण के बहिष्कार को लेकर तंज कसा. मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण सुनने के लिए सभी मौजूद रहते तो अच्छा रहता. लेकिन राष्ट्रपति के अभिभाषण की ताकत इतनी थी कि ना सुनने के बाद भी इतना कुछ बोल पाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर आज के संदर्भ में मैथिलीशरण गुप्ता को अपनी कविता कहनी होती तो उनकी कल्पना में वह यह कहते...
‘अवसर तेरे लिए खड़ा है
तू आत्मविश्वास से भरा पड़ा है
हर बाधा हर बंदिश को तोड़
अरे भारत आत्मनिर्भरता के पथ पर दौड़
अवसर तेरे लिए खड़ा है
फिर भी चुपचाप पड़ा है
तेरा कर्मक्षेत्र बढ़ा है
पल पल है अनमोल
अरे भारत उठ आंखें खोल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में पढ़ीं मैथिलीशरण गुप्ता की ये कविता...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर जवाब देने राज्यसभा में सफेद कपड़ों में पहुंचे हैं. साथ में उन्होंने मेहरून किनारी की कढ़ाई वाली शॉल भी डाली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दे रहे हैं.
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में जब जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोलने के लिए खड़े हुए तो उनकी आवाज साफ नहीं आई. इस पर सभापति वेंकैया नायडू ने कहा ‘शेखावत जी You are taller, mic is smaller इसलिए आप बैठकर बोलिए. सभापति के इस तरह तुकबंदी करने पर सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देने से पहले राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में करीब 10.30 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देंगे.
राज्यसभा सांसद महेश पोद्धार के एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में अब तक 11 राफेल विमान आ चुके हैं. इस साल मार्च तक देश की धरती पर 17 राफेल होंगे और अप्रैल 2022 तक सारे राफेल देश में आ जाएंगे.
प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सांतनु सेन के एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार का जोर रक्षा सामानों के स्वदेशीकरण पर है. सरकार ने 100 ऐसे सामानों की सूची तैयार की है जिनका विनिर्माण देश की धरती पर ही होगा और इनका आयात नहीं किया जाएगा.
सांतनु सेन ने कहा सरकार से रक्षा क्षेत्र में निजीकरण की संभावनाओं को लेकर प्रश्न किया था.
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि ‘नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम’ देश के 100 से ज्यादा शहरों में लागू होगा. इसके लिए हर शहर के हिसाब से अलग योजना बनायी जाएगी.
राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश ने सभापति वेंकैया नायडू पर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई और इसे सदन की कार्यवाही से हटाने का अनुरोध किया.
राज्यसभा में उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा का मुद्दा भी उठा. सभापति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘उत्तराखंड में जो हुआ है वह बहुत दुखद है. त्रासदी के संबंध में मैंने सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की. उन्होंने कहा कि अभी कितने लोगों की मौत हुई है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है बहुत लोग अभी भी गुफा में फंसे हुए हैं इसलिए थोड़ी स्थिति स्पष्ट हो जाए उसके बाद हम गृह मंत्री से इस पर सदन को जानकारी देने को कहेंगे. मैंने सुबह उनको उनसे बात करने की कोशिश की थी. गृह राज्य मंत्री को मैं बोलूंगा कि वही है संदेश गृहमंत्री को दे दे.’
राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान एक सदस्य द्वारा उपराष्ट्रपति पर सत्ताधारी पार्टी का पक्ष लेने का आरोप लगाया गया. इसके जवाब में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने नाराजगी जताई, उन्होंने कहा कि आज जो भी हुआ, उससे वह दुखी हैं. जिस दिन उन्होंने उपराष्ट्रपति जैसे संविधानिक पद की जिम्मेदारी संभाली उससे पहले ही उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा दिल देश के साथ है, मेरा दिल देश के संविधान के साथ है.’
तमिलनाडु से डीएमके सांसद पी. विल्सन ने राज्यसभा में गन्ना किसानों को समय से भुगतान नहीं होने मुद्दा उठाया.
राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के डॉक्टर सांतनु सेन ने CoWin App में तकनीकी दिक्कतों का मुद्दा.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू. तृणमूल कांग्रेस के सुब्रत बख्शी ने सदन के सदस्य के तौर पर शपथ ली.
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देंगे. राज्यसभा की कार्यवाही अब से कुछ देर में शुरू होगी.