scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Budget Session : 'भारत ने विदेश नीति में बहुत बड़ी गलती की है, चीन और पाकिस्तान को साथ कर दिया है'- राहुल गांधी

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 फरवरी 2022, 9:29 AM IST

Budget session 2022: संसद का बजट सत्र गुरुवार तक के लिए स्थगित हो गया है. संसद के बजट सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी पर एक भी शब्द नहीं था.

संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन

संसद के बजट सत्र (Budget session) का आज तीसरा दिन है. कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था. राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर आज राज्यसभा में चर्चा की गई. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था. दोनों सदनों में परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी स्थाई समिति के प्रतिवेदन. लोकसभा में आज कार्यमंत्रणा समिति का 28वां प्रतिवेदन पेश किया जाएगा. 

11:41 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा गुरुवार तक के लिए स्थगित

Posted by :- Anshu

संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन कार्यवाही खत्म हो गई है और इसी के साथ लोकसभा गुरुवार तक के लिए स्थगित हो गई. बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर न्यायपालिका, चुनाव आयोग और पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल राज्यों के संघ की आवाज को नष्ट करने के उपकरण के रूप में करने का आरोप लगाया.

7:15 PM (3 वर्ष पहले)

भारत ने विदेश नीति में बहुत बड़ी गलती की है, चीन और पाकिस्तान को साथ कर दिया है- राहुल गांधी

Posted by :- Parul Chandra

राहुल गांधी ने विदेश नीति पर भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि चीन को स्पष्ट पता है कि वह क्या करना चाहता है. मैं देख सकता हूं कि चीन के पास एक क्लीयर कट प्लान है. ये भारत देश के लिए बहुत गंभीर खतरा है. हमने जम्मू-कश्मीर और विदेश नीति में बहुत बड़ी गलती की है. अगर हम इसे सही नहीं करते हैं, तो देश को नुकसान होगा. गलती यह है कि भारत, चीन और पाकिस्तान को साथ में ले आया है. ये साफ है कि चीन और पाकिस्तान एक साथ हैं, वे हथियार खरीद रहे हैं, प्लैनिंग कर रहे हैं. ये बहुत बड़ी गलती है. भारत खतरे में है.

7:07 PM (3 वर्ष पहले)

पेगासस के मामले पर संसद में हंगामा

Posted by :- Parul Chandra

संसद में राहुल गांधी ने कहा, 'अगर सरकार के किसी भारतीय नेता पर पेगासस का इस्तमाल करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री व्यक्तिगत तौर पर इसके लिए इज़रायल गए और भारत में इसके इस्तेमाल को अधिकृत किया, तो उन्होंने तमिलनाडू के लोगों पर अटैक किया, असम के लोगों पर अटैक किया, केरल और बंगाल के लोगों पर अटैक किया.' इसपर राहुल गांधी का विरोध किया गया कि जो मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है उसपर स ंसद में बात नहीं की जा सकती. 

6:50 PM (3 वर्ष पहले)

'भारत के 100 सबसे अमीर लोगों के पास 55 करोड़ लोगों से ज़्यादा जायदात है'- राहुल गांधी

Posted by :- Parul Chandra

राहुल गांधी ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने अडानी को हिंदुस्तान के सब पोर्ट, पॉवर, माइनिंग, ग्रीन एनर्जी दे दी, पेट्रो कैमिकल, टेलीकॉम, ईकॉमर्स अंबानी को.दे दिए हैं. पूरा धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है. अगर मीडियम इंडस्ट्री की मदद करते तो मैन्यूफैक्टरिंग सेक्टर तैयार हो सकता था. मेड इन इंडिया की बात करते हो, मेड इन इंडिया इस देश में हो ही नहीं सकता. मेड इन इंडिया वाले असंगठित लोग हैं जिन्हें सरकार ने खत्म कर दिया. मेड इन इंडिया करने के लिए स्मॉल और मीडियम इंडस्ट्री को खड़ा करना पड़ता है.

आज भारत के 100 सबसे अमीर लोगों के पास 55 करोड़ लोगों से ज़्यादा जायदात है. 10 लोगों के पास हिंदुस्तान से 40% से ज़्यादा धन है, यह कैसे हुआ. ये मोदी जी ने किया. स्मॉल स्केल इंडस्ट्री चलाने वालों की मदद कीजिए.

Advertisement
6:42 PM (3 वर्ष पहले)

यूपीए की सरकार ने 10 साल में, 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला था- राहुल गांधी

Posted by :- Parul Chandra

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी, गलत जीएसटी, कोरोना में जो सहयोग देना था वो नहीं दिया गया. नतीजा ये हुआ कि भारत के 84 प्रतिशत लोगों की आमदनी घटी है और वे गरीब हो रहे हैं. यूपीए की सरकार ने 27 करोड़ लोगों को 10 साल में गरीबी से निकाला था. 23 करोड़ लोगों को इस सरकार ने गरीबी में डाला है.

 

6:38 PM (3 वर्ष पहले)

दो हिंदुस्तान बन रहे हैं- एक गरीबों का, दूसरा अमीरों का- राहुल गांधी

Posted by :- Parul Chandra

राहुल गांधी ने कहा दो हिंदुस्तान बन रहे हैं- एक गरीबों का हिंदुस्तान, दूसरा अमीरों का, दोनों की बीच में खाई बढ़ती जा रही है. ये स्थिति कैसे बनी? लाखों करोड़ रुपए सरकार ने उनसे छीनकर हिंदुस्तान के अरबपतियों को दिलवाया. आप रोजगार देने की बात करते हैं, 2021 में 3 करोड़ युवाओं की नौकरी चली गई. आज भारत 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का सामना कर रहा है. आप मेड इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया की बात करते हैं, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला. जिनके पास थी, वह भी चली गई. 

 

 

6:36 PM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति के अभिभाषण में 3 बिंदुओं पर बात ही नहीं की गई- राहुल गांधी

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही है में राहुल गांधी अपने विचार रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभिभाषण में 3 बिंदुओं पर बात ही नहीं की गई. राष्ट्रपति के अभिभाषण में सरकारी दावे थे लेकिन इसमें वास्तव में गहरे रणनीतिक मुद्दे शामिल नहीं थे. बेरोज़गारी पर कोई बात नहीं की गई. आज का युवा बेरोज़गार है, वो नौकरी मांग रहा है उसे नौकरी नहीं दी जा रही है. 

 

5:37 PM (3 वर्ष पहले)

अगर जवाहरलाल नेहरू ने गंगा में डुबकी लगा ली होती, तो...

Posted by :- Parul Chandra

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही है चर्चा में, बस्ती उत्तर प्रदेश के बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अगर जवाहरलाल नेहरू ने गंगा में डुबकी लगा ली होती, तो उनके वंशजों को मंदिर के सामने कोट पर जनेऊ पहनकर खुद को हिंदू सिद्ध न करना पड़ता. 

5:10 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश 

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. बीजेपी सांसद कमलेश पासवान इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे.

Advertisement
5:04 PM (3 वर्ष पहले)

लोक सभा में प्रश्नकाल समाप्त

Posted by :- Parul Chandra

लोक सभा में प्रश्नकाल समाप्त हो गया है. सदन पटल पर प्रपत्र रखे जा रहे हैं.

4:33 PM (3 वर्ष पहले)

देश से 25,109 पोस्ट ऑफिस को कोर बैंकिंग सर्विस से जोड़ा गया है- संचार राज्य मंत्री

Posted by :- Parul Chandra

संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने कहा कि टेक्नोलॉजी क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आई है. हमने करीब 4 हजार 9 करोड़ रुपए के प्रॉजेक्ट शुरू किए थे. अब तक 3.5 हजार करोड़ खर्च करके ऑनलाइन सेवाएं शुरू की हैं. पश्चिम बंगाल में 89 पोस्ट ऑफिस में कोर बैंकिंग सर्विस बाकी है, वरना देश से 25,109 पोस्ट ऑफिस को जोड़ा जा चुका है.

4:26 PM (3 वर्ष पहले)

60 लाख MSME यूनिट बंद होने के कोई आंकड़े नहीं हैं- उद्योग मंत्री

Posted by :- Parul Chandra

प.बंगाल से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के सावल पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि हमारे पास ऐसे कोई आंकड़े नहीं हैं कि 60 लाख MSME यूनिट बंद हो गई हैं. 40 साल पहले भारत के उद्योग पर तत्कालीन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. हम नई योजनाएं लाएं हैं, 14 सेक्टर में 2 लाख करोड़ दिए गए हैं. 30 लाख करोड़ की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है. 

4:04 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

संसद के बजट सेशन के तीसरे दिन, लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है.

3:00 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा का कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा की कार्यवाही कल यानी 3 फरवरी सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Advertisement
2:24 PM (3 वर्ष पहले)

'यूपी में कोरोना से करीब 15 लाख लोगों की मौत हुई, दिखाए केवल 23 हजार'- राम गोपाल यादव

Posted by :- Parul Chandra

उत्तर प्रदेश से सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि बहुमत आपका है, विपक्ष का काम है विरोध करना, इसमें नाराज़गी क्या है? फ़ैसला तो आपने करना है, विपक्ष का काम तो सिर्फ़ विरोध करना है. 

कोरोना पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'यूपी में करीब 15 लाख लोगों की मौत हुई, लेकिन केवल 23 हजार दिखाए हैं. उन लोगों को मुआवजा नहीं मिलेगा. जो लोग मरे उन्हें कोरोना से नहीं बल्कि दिखाया गया कि वह किसी और बीमारी से मरे हैं. सैफई में एक यूनिवर्सिटी में पता किया तो कहा गया कि हमें निर्देश हैं कि मौत कोरोना से नहीं दिखानी है, किसी और बीमारी से हुई दिखानी है.' 

1:47 PM (3 वर्ष पहले)

'जो दे रहे हैं फल तुम्हें पके-पकाए हुए  वो पेड़ तुम्हें मिले हैं लगे-लगाए हुए'- खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

आखिर में मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि हमारी सरकार ने जो भी किया, मोदी सरकार उसी पर काम कर रही है. जो योजनाएं हमने चलाईं, उनके नाम बदले गए. उन्होंने एक शेर भी पढ़ा- 

'जो दे रहे हैं फल तुम्हें पके-पकाए हुए 
वो पेड़ तुम्हें मिले हैं लगे-लगाए हुए'

 

1:41 PM (3 वर्ष पहले)

'पीएम केयर फंड का हिसाब तो सरकार को देना ही पड़ेगा'- खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम केयर फंड पर कहा कि इसमें हमारे पैसे जुटे हैं, हमारे पैसे हैं, जवानों के पैसे हैं, NGO के पैसे जुटे हैं, उद्योगपतियों के पैसे जुटे हैं, तो इसे क्यों छिपाया जा रहा है. ये भी लोगों के सामने आना चाहिए. ये फंड आपका नहीं, देश की जनता का है. इसका हिसाब तो सरकार को देना ही पड़ेगा. कितना जमा हुआ, कहां खर्च किया सब बताना चाहिए. 

1:38 PM (3 वर्ष पहले)

कोविड की दूसरी लहर में सरकार फेल !- खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कोरोना काल में सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कोविड की दूसरी लहर में सरकार फेल हुई है. 50 लाख से ज़्यादा लोगों की मौतें हुईं. श्मसानों में जगह नहीं थी, लाशें पानी में तैरती दिखाई दी थीं. सरकार इसपर जो भी मुआवजा दे रही है, वो सबको पता होना चाहिए.

1:32 PM (3 वर्ष पहले)

'SC/ST के खिलाफ अपराध बढ़े हैं, ईसाई समाज को परेशान किया जा रहा है'- खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा कि दलितों की बात आए तो एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप होते हैं. 2015 से 2020 के दौरान SC के खिलाफ अपरोधों में 30 प्रतिशत और ST के खिलाफ 26 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है. क्रिश्चियन समाज को 2021 से लेकर अब तक चर्चों में 500 हमले हुए हैं. 

Advertisement
1:26 PM (3 वर्ष पहले)

'किसान आंदोलन में मारे गए 700 लोगों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया'-  मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

किसानों पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार को किसान कानून पहले ही वापस ले लेने थे. इसमें जिन 700 किसानों की जानें गईं उनके लिए सरकार ने कुछ नहीं किया, उन्हों कोई मुआवजा तक नहीं दिया गया. इतना ही नहीं, किसानों पर एक मंत्री के बेटे ने गाड़ी चला दी और मंत्री को अपने पास बैठाकर रखा. 

1:17 PM (3 वर्ष पहले)

चीन के मामले पर सरकार मौन धारण क्यों किए हुए है, इसका जवाब दे सरकार- मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

मल्लिकार्जुन खड़गे ने चीन का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी, तो हमें कहा गया था कि चीन को लाल आंखे दिखाकर जवाब देना चाहिए. लेकिन अब जब चीन सीमा पर गांव बसा रहा है, तो आपकी लाल आंखे कहां गईं. चीन के मामले पर सरकार मौन धारण किए हुए है. सरकार चुप्पी क्यों साधे है. इसपर सरकार को जवाब देना पड़ेगा. सीमा पर सैनिक शहीद हो रहे हैं. चीन से इतना प्यार है सरकार को कि 2013 में इंपोर्ट 3.8 लाख करोड़ था,  2021 में 7.20 लाख हजार करोड़ का इंपोर्ट हुआ. इसे क्या कहेंगे ? 

  

1:12 PM (3 वर्ष पहले)

आर्थिक असमानता पर सरकार ने कुछ नहीं किया - मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आर्थिक असमानता आई है जिसमें 1 प्रतिशत लोगों के पास 22 प्रतिशत इनकम है, 9 प्रतिशत लोगों के पास 35 प्रतिशत इनकम है, मिडिल क्लास के 40 प्रतिशत लोगों के पास 30 प्रतिशत है, नीचे के 50 प्रतिशत के पास केवल 13 प्रतिशत है. इसको ठीक करने की कोई कोशिश नहीं हुई. 

 

 

1:06 PM (3 वर्ष पहले)

महंगाई है, बेरोज़गारी है, फिर अच्छे दिन कहां हैं??- मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में 150 दिन नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आंकड़ों के हिसाब से केवल 20 दिन नौकरी दी गई. 

महंगाई पर उन्होंने कहा कि महंगाई दर आज 14.23 प्रतिशत हो गई हैं. पेट्रोल की कीमतें 30 प्रतिशत तक बढ़ीं, पिछले 7 सालों में एक्साइज ड्यूटी पर 25 लाख करोड़ रुपया कमाया. डीज़ल-पेट्रोल के दाम रोज बढ़ रहे हैं. उज्जवला योजना की चर्चा सरकार करती है, लेकिन गैस सिलेंडर की कीमत जो पहले 414 थी, वह आज 1000 हो गई है. क्या यही अच्छे दिन हैं? दाल के दामों में 60 प्रतिशत सब्जियों में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. महंगाई है, बेरोज़गारी है, फिर अच्छे दिन कहां हैं. उन्होंने कहा कि हंगर इंडेक्स में 116 देशों में भारत 101वें नंबर पर है. 

 

12:57 PM (3 वर्ष पहले)

'महिलाओं की बेरोज़गारी दर पुरुषों के मुकाबले 3 गुना ज़्यादा है'- मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

महिलाओं की बेरोज़गारी दर 26 प्रतिशत है, जो पुरुषों के मुकाबले 3 गुना ज़्यादा है. MSME की 60 प्रतिशत यूनिट बंद हैं, जिनपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. यह सब सिर्फ भाषणों में है. 

Advertisement
12:49 PM (3 वर्ष पहले)

70 सालों में अगर हम कुछ नहीं करते तो आज ज़िंदा नहीं रहते आप- मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

राष्ट्रपति के अभिनंदन भाषण पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमसे बार बार कहा जाता है कि 70 सालों में हमने कुछ नहीं किया. लेकिन 70 सालों में अगर हम कुछ नहीं करते तो आज ज़िंदा नहीं रहते आप. विपक्ष जब आपके काम पर सवाल उठाता है तो आप कहते हैं कि धर्म खतरे में है.

बेरोज़गारी पर उन्होंने कहा कि युवा परेशान है क्योंकि काम नहीं मिल रहा है. सरकारी नौकरियां भी नहीं हैं. 2014 में सरकार ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी. उस हिसाब से, अब तक तो 15 करोड़ नौकरियां मिल जानी चाहिए थीं. लेकिन बजट में 5 साल में 60 लाख नौकरियां देने की बात कही गई. वोट लेने के लिए 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था. सच यह है कि 2 करोड़ से ज़्यादा लोग बेरोज़गार हो चुके हैं. 

12:44 PM (3 वर्ष पहले)

'राष्ट्रपति के अभिनंदन भाषण की जगह पर चुनावी भाषण सुनाया गया'- मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया साथ ही बीजेपी सांसद श्वेत मलिक इस प्रस्ताव का समर्थन किया. इसपर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि राष्ट्रपति के अभिनंदन भाषण की जगह पर चुनावी भाषण सुनाया गया है. उन्होंने एक शेर भी कहा- 

'लश्कर भी तुम्हारा है, सरकार भी तुम्हारा है,
तुम झूठ को सच लिख दो, अखबार भी तुम्हारा है,
इस दौर के फरियादी जाएं तो जाएं कहां,
सरकार भी तुम्हारी है, दरबार भी तुम्हारा है'

उन्होंने यह भी कहा कि इस भाषण में वही सब कहा गया है जो प्रधानमंत्री ने अब तक अपने भाषणों में कहा है, बस थोड़े से बदलाव किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रपति का आखिरी भाषण था, वह दलित समाज से आते हैं तो हमें लगा कि उनके भाषण में दलितों और गरीबों के लिए भी कुछ होगा, लेकिन कुछ नहीं था. महंगाई, गरीबी, बेरोज़गारी का कोई जिक्र नहीं है. हमारा लोकतंत्र खतरे में है. सच बताने वाले को देशद्रोही बोला जाता है. विचार रखे जाते हैं तो उन्हें नकार दिया जाता है. 

11:52 AM (3 वर्ष पहले)

साइकिल से संसद पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

Posted by :- Parul Chandra

आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया साइकिल से संसद पहुंचे थे. मंत्री जी को साइकिल से काम पर जाते देखकर हर कोई हैरान था. 

 

11:49 AM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव

Posted by :- Parul Chandra

बीजेपी सांसद गीता उर्फ चंद्रप्रभा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था. बीजेपी सांसद श्वेत मलिक इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे.

11:31 AM (3 वर्ष पहले)

महिलाओं के लिए 34 हेल्पलाइन और 700 से ज़्यादा वन स्टॉप सेंटर

Posted by :- Parul Chandra

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि महिलाओं के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 34 हेल्पलाइन चलाई जा रही हैं. 700 से ज़्यादा वन स्टॉप सेंटर चलाए जा रहे हैं. जिन जिलों में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं वहां प्रदेश सरकार के साथ समन्वय करके एडिशनल वन स्टॉप सेंटर बनाया जा रहा है, जिससे प्रदेश की बहनों को समर्थन मिले. इसके साथ ही, NIMHANS के सौजन्य से डेढ़ साल पहले 'संवाद' नामक कार्यक्रम किया गया था, जिसमें बच्चों की मेंटल हेल्थ पर काम किया गया, इससे 1 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा हुआ था. इसी के तहत महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर भी काम किया जाएगा. बजट में भी इसका जिक्र किया गया है.

Advertisement
11:24 AM (3 वर्ष पहले)

'अगर मैरिटल रेप को क्रिमिनलाइज़ कर दिया गया तो विवाह की संस्था समाप्त हो जाएगी'

Posted by :- Parul Chandra

बिहार से बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने मैरिटल रेप का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि अगर मैरिटल रेप को क्रिमिनलाइज़ कर दिया गया तो विवाह की संस्था समाप्त हो जाएगी और कब पत्नी ने सहमति दी कब नहीं दी, ये पता लगाना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि अदालत में सरकार का क्या पक्ष है क्या सरकार मैरिटल रेप को अपराध माने जाने के पक्ष में है या फिर उसे इम्यूनिटी देने के. इसपर महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि रूल 47 के तहत, वह अदालत में चल रहे किसी भी मामले पर कुछ भी नहीं बोल सकतीं. हालांकि उनके विचार को रिसर्च के लिए ध्यान में रखा जाएगा.

11:18 AM (3 वर्ष पहले)

'जाली नोट का पकड़े जाने की कोई स्थिर प्रवृत्ति नहीं है, ये कभी बढ़ता है कभी घटता है'

Posted by :- Parul Chandra

गुजरात से शक्ति सिंह गोहिल ने आरोप लगाया कि कहा गया था नोटबंदी से जाली नोट बंद हो जाएंगे, लेकिन 2 हजार के 4,67,346 पकड़े गए हैं, 500 के 2,97,372 नोट पकड़े गए हैं. ये कैसा प्रयास है कि हर साल जाली नोट की संख्या बढ़ रही है? 2019 में 90 हजार से ज़्यादा पकड़े गए थे जो कम नहीं हुआ, बढ़ा है. इसपर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 19-20 में आंकड़े बढ़ें हैं ,तो 2017-18 में कम भी हुए थे,उन्हें भी देखना चाहिए. इसकी कोई स्थिर प्रवृत्ति नहीं है, ये कभी बढ़ता है कभी घटता है. उन्होंने फिर यही कहा कि अगर जाली नोट पकड़े जा रहे हैं तो सरकार अपना काम ठीक से कर रही है. 
 

11:09 AM (3 वर्ष पहले)

'जाली नोट बरामद हो रहे हैं, यानी सरकार साजिशों को नाकाम कर रही है'

Posted by :- Parul Chandra

डिमोनेटाइज़ेशन के बाद नकली नोट बढे हैं, इस सवाल पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार देश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किसी भी प्रकार की साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगी. नोटबंदी से बहुत से सकारात्मक बदलाव आए हैं. काले धन को बाहर निकालने में बड़ी कामयाबी मिली है. आतंकवाद में जिस काले धन का इस्तेमाल होता था, उस पर रोक लगी है. जाली नोट के प्रचलन की कोई स्थिर प्रवृत्ति नहीं है, ये कभी बढ़ता है कभी घटता है. जाली नोट बरामद हो रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि सरकार साजिशों को नाकाम कर रही है जो जाली नोटों के प्रचलन को भारतीय अर्थव्यवस्था में लाना चाहते हैं.

उत्तरप्रदेश से सपा के सुखराम सिंह यादव ने सवाल किया कि नोटबंदी को बाद भी अगर जाली नोट नहीं रुक रहे, तो कया डिजिटल नोट जारी करने से लाभ मिलेगा. इसपर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जाली नोट पर पाकिस्तान के 21 केस दर्ज किए गए थे. इसमें 251 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, 108 दोषियों पर कार्रवाई की गई है. NIA इसपर कार्रवाई करता है. 

10:57 AM (3 वर्ष पहले)

2 लाख पंचायतों को ई-ग्राम स्वराज के माध्यम से जोड़ा गया है

Posted by :- Parul Chandra

पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल का कहना है कि 2 लाख पंचायतों को ई-ग्राम स्वराज के माध्यम से जोड़ा गया है. बाकी पंचायतों को भी जल्द ही जोड़ा जाएगा. तकनीक के माध्यम से पंचायतों को जोड़ा जा रहा है, ताकि भ्रष्टाचार को कम किया जा सके.

10:51 AM (3 वर्ष पहले)

थर्ड जेंडर को आंगनवाड़ी में नौकरी पर स्मृति ईरानी ने कहा कि ये अधिकार प्रदेश सरकार का

Posted by :- Parul Chandra

छत्तीसगढ़ से INC की छाया वर्मा ने सवाल किया कि महिला बाल विकास के प्रचार प्रसार पर कितना खर्च किया गया तो सरकार ने जवाब दिया कि 2020-21 में, 58 प्रतिशत राशी विज्ञापनों पर खर्च की गई. उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या आने वाले समय में थर्ड जेंडर को महिला विकास के आंगनवाड़ी में प्राथमिकता के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा? इसपर महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत सरकार शत प्रतिशत 400 से ज़्यादा ज़िलों में, हर जिले को10 लाख रुपए देती है, ताकि जिला अधिकारी अपने विवेक से उसे अपने जिले में खर्च करें. ICDS कार्यक्रम में नौकरी किसे दी जाएगी इसका अधिकार प्रदेश सरकार का है.

Advertisement
10:39 AM (3 वर्ष पहले)

मलेशिया और टोंगा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई

Posted by :- Parul Chandra

मलेशिया में भारी बारिश और टोंगा में ज्वालामुखी विस्फोट में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में राज्यसभा सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी और मौन रखा.ॉ

 

10:31 AM (3 वर्ष पहले)

'यह एक पूंजीवादी बजट है'- मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आम बजट 2022-23 पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, 'यह एक पूंजीवादी बजट है जिसमें किसानों, मनरेगा श्रमिकों और एससी/एसटी और ओबीसी समुदायों को देने के लिए कुछ भी नहीं है. यह बजट आने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.' 

 

10:30 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. इस सत्र में, संसद की कार्यवाही के समय में फेरबदल की गई है. राज्यसभा सुबह 10 बजे से और लोकसभा दोपहर 4 बजे से शुरू होगी. राज्यसभा में प्रश्नकाल चल रहा है.

Advertisement
Advertisement