scorecardresearch
 

आम चुनाव में कट सकता है BJP सांसद अनंत हेगड़े का टिकट, विवादित बयानों की वजह से बढ़ सकती हैं मुश्किलें

आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब सूत्रों के हवाले से जानकारी आ रही है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का टिकट कटने की संभावनाएं हैं.

Advertisement
X
आम चुनाव में कट सकता है BJP सांसद अनंत हेगड़े का टिकट. (फाइल फोटो)
आम चुनाव में कट सकता है BJP सांसद अनंत हेगड़े का टिकट. (फाइल फोटो)

साल 2024 के आम चुनाव में अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब सूत्रों के हवाले से जानकारी आ रही है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का टिकट कटने की संभावनाएं हैं.

वहीं, दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद जेडीएस के बीजेपी से गठबंधन कर लिया. गठबंधन के दौरान हुई बातचीत में बीजेपी और जेडीएस को लगा कि कुमारस्वामी को चुनाव लड़ना चाहिए. इसके बाद बीजेपी आलाकमान ने कुमारस्वामी से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया और वह मान गए थे.

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी-जेडीएस को लोकसभा चुनाव में अभी दो सीटें मांड्या और हासन देने का फैसला किया है, लेकिन जेडीएस अभी और सीटों के लिए बीजेपी से बातचीत कर रही है.

CM और डिप्टी CM ने की थी आलोचना

बता दें कि अनंत हेगड़े इन दिनों अपने भड़काऊ भाषण को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिनों उत्तर कन्नड़ जिले की कुमता पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था. जिसमें वह 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कथित तौर पर मंदिरों पर बनी मस्जिदों को ध्वस्त करने की बात बोल रहे हैं. अनंत हेगड़े के इस बयान की कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने उनकी आलोचना की थी.

कौन है अनंत हेगड़े
अनंत कुमार हेगड़े कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ से पांच बार भाजपा के लोकसभा सांसद हैं. वह पहली बार 1996 में 27 साल की उम्र में 11वीं लोकसभा में सदस्य चुनकर पहुंचे थे. फिर साल 1998 में चुनाव लड़े. इसके बाद वह साल 1999 में उन्होंने कांग्रेस की मार्गरेट अल्वा से मामूली अंतर से हार गए. इसके बाद उन्होंने साल 2004, 2009, 2014 और 2019 में लगातार चार बार जीत दर्ज की है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement