scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

29 अप्रैल 2014: तस्वीरों में दिन भर की बड़ी खबरें

29 अप्रैल 2014: तस्वीरों में दिन भर की बड़ी खबरें
  • 1/10
काशी के कुरूक्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा मोड़ आ गया. बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल ने वाराणसी में कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के समर्थन का फैसला किया है. पहले ये माना जा रहा था कि चुनाव मैदान हटने वाले मुख्तार अंसारी का समर्थन आम आदमी पार्टी को मिल सकता है.
29 अप्रैल 2014: तस्वीरों में दिन भर की बड़ी खबरें
  • 2/10
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बीच जुबानी जंग बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को मोदी के खिलाफ जहर उगलते हुए टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश जल उठेगा.
29 अप्रैल 2014: तस्वीरों में दिन भर की बड़ी खबरें
  • 3/10
चुनावी सीजन में जुबानी जंग और तीखी होती जा रही है. गांधी परिवार के हमले पर मोदी ने भी तीखा हमला किया है. मोदी कहते है कि कहीं वो सोनिया और राहुल को मिल गए तो वो उन्हें कच्चा चबा जाएंगे.
Advertisement
29 अप्रैल 2014: तस्वीरों में दिन भर की बड़ी खबरें
  • 4/10
अमेठी रैली में प्रियंका वाड्रा- नकारात्‍मक राजनीति को नकारे, देश के लिए वोट करें. राजीव गांधी जी ने जब कंप्‍यूटर की बात की थी तब बीजेपी वाले उन्‍हें कंप्‍यूटर ब्‍वॉय कहते थे. वो राहुल को कभी नमूना, कभी शहजादे, कभी हास्‍य कलाकार बताते हैं. आपने पीएम बनने की आस लगाई है तो बचपने में क्‍यों पड़े हैं. पद की गरिमा रखिए. बीजेपी का मेनिफेस्‍टो कांग्रेस की नकल है. विपक्ष के कुछ लोग अमेठी आकर झूठी बातें फैला रहे हैं. वे जमीनी हकीकत से वाकिफ नहीं हैं.
29 अप्रैल 2014: तस्वीरों में दिन भर की बड़ी खबरें
  • 5/10
हिमाचल में मोदी की रैली: मुझे 60 महीने दीजिए. ये दिल मांगे मोर. देश को शासक नहीं सेवक चाहिए. 125 करोड़ लोगों के देश का निराश नहीं होना चाहिए. देश के युवाओं में नई आशा, नई उमंग है. कांग्रेस ने वादा तोड़ा, जनता माफ नहीं करेगी. महंगाई कम नहीं कर सकी कांग्रेस सरकार. कांग्रेस ने 'वन रैंक-वन पेंशन' का वादा तोड़ा.
29 अप्रैल 2014: तस्वीरों में दिन भर की बड़ी खबरें
  • 6/10
वाराणसी में अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की और कहा कि बीजेपी के  लोग बौखला गए हैं और अब वह हम पर हमला कर रहे हैं. उन्‍होेंने कहा- मोदी की हार के डर से बीजेपी कार्यकर्ता बौखला गए हैं. लेकिन हम डरने वालों में से नहीं है. काशी की जनता ने मन बना लिया है वह चुनाव में सबक सिखा के रखेगी. नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं. बीजेपी के गुंडे अब हमला कर रहे हैं.सोचिए चुनाव जीतने के बाद वह देश का क्‍या हाल करेंगे?
29 अप्रैल 2014: तस्वीरों में दिन भर की बड़ी खबरें
  • 7/10
आईपीएल-7: मंगलवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने कोलकाता को हरा दिया. मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ. इससे पहले आखिरी गेंद पर कोलकाता को जीत के लिए बनाने थे 3 रन. साकिब अल हसन ने आखिरी गेंद पर बनाया 2 रन. राजस्थान ने दिया था जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य.
29 अप्रैल 2014: तस्वीरों में दिन भर की बड़ी खबरें
  • 8/10
सुप्रीम कोर्ट ने IPL स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. मामले में जस्टिस मुदगल ने 12 खिलाड़ियों और श्रीनिवासन के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही कमिटी को हेड करने का प्रस्‍ताव दिया है.
29 अप्रैल 2014: तस्वीरों में दिन भर की बड़ी खबरें
  • 9/10
नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन से आज तक की खास बातचीत. हीरा बेन ने कहा मेरा बेटा प्रधानमंत्री बनेगा. मोदी ने खुद खाना बनाना सीखा. अपने कपड़े खुद धोते थे मोदी. हमारा परिवार बहुत गरीब था. जब उसने घर छोड़ा था तो मैं परेशान हो गई थी.

Advertisement
29 अप्रैल 2014: तस्वीरों में दिन भर की बड़ी खबरें
  • 10/10


Advertisement
Advertisement