विदेश यात्रा के दौरान आयरलैंड के डबलिन में धर्मनिरपेक्षता को लेकर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है. आयरलैंड में प्रधानमंत्री के स्वागत में प्रवासी भारतीयों की ओर से कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें बच्चों ने संस्कृत में श्लोक गाकर उनका स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की सदस्यता के लिए आयरलैंड से भारत का समर्थन करने की अपील की. मोदी ने आयरलैंड के अपने समकक्ष के साथ बातचीत में बढ़ते आतंकवाद एवं कट्टरपंथ समेत वैश्विक चुनौतियों के बारे में व्यापक चर्चा की.
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को महागठबंधन ने संयुक्त रूप से उम्मीदवारों का ऐलान किया. प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करते हुए जेडीयू नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन में समाज के सभी वर्गों को शामिल किया गया है.
बिहार चुनाव में बहुमत की जंग इस बार 'चुनाव एंड संस' के आसपास सिमटकर रह गई है. बिहार की राजनीति में यूं तो परिवारवाद पहले भी नजर आता रहा है. लेकिन इस बार दिग्गजों ने अपने बेटों पर बड़ा दांव लगा दिया है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि हत्या के प्रयास और घरेलू हिंसा के आरोप का सामना कर रहे आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को लुका छिपी खेलना बंद करना चाहिए. उन्हें जांच में पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए.5
पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल अचानक 'लापता' होने के बाद बुधवार को सामने आए. हार्दिक ने दावा किया कि उन्हें अगवा कर लिया गया था.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट ने देश की राजनीति में नया भूचाल ला दिया है. दिग्विजय ने संघ प्रमुख मोहन भागवत और MIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के चेहरे वाली एक तस्वीर पोस्ट की थी.
पुलिस ने आरक्षण की मांग को लेकर पटेलों के आंदोलन के खिलाफ रैली निकालने के सिलसिले में प्रदेश के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर और उनके 38 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया. ये लोग प्रशासन की पूर्वानुमति के बिना राज्य के मेहसाणा जिले में रैली निकाल रहे थे.