scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

13 जुलाई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें

13 जुलाई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/8
बॉलीवुड के महान अभिनेता प्राण पंचतत्व में विलीन हो गए. मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं.
13 जुलाई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/8
इटली के विवादास्पद कारोबारी ओटावियो क्वा‍त्रोची का दिल का दौरा पड़ने के बाद मिलान में निधन हो गया. उनका नाम बोफोर्स रिश्वतखोरी घोटाले को लेकर सुखिर्यों में रहा.
13 जुलाई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/8
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत दी है. दिग्विजय सिंह ने मोदी द्वारा ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ संबंधी बयान दिए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी नेता देश को धर्म के आधार पर न बांटे.
Advertisement
13 जुलाई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/8
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वो खाद्य सुरक्षा योजना को जल्द से जल्द लागू करने के लिए जी-जान से जुट जाएं. माना जा रहा है कि दिल्ली और हरियाणा समेत कुछ कांग्रेस शासित राज्य 20 अगस्त से ही ये योजना लागू कर देंगे. 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती होती है.
13 जुलाई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/8
नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाले बसपा (बहुजन समाज पार्टी) के सांसद पर गाज गिर सकती है. बताया जा रहा है कि इस सांसद से मायावती काफी खफा हैं. बसपा के प्रवक्ता और प्रदेशाध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने सांसद विजय बहादुर सिंह के बयान को पूरी तरह से खारिज किया और कहा कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने खुद इसका संज्ञान लिया है.
13 जुलाई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/8
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता हेमंत सोरेन ने शनिवार को झारखंड के नौवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. वह 16 जुलाई को विश्वास मत हासिल करेंगे. प्रदेश के 13 साल के इतिहास में यह पहली सरकार होगी, जिसमें कांग्रेस सीधे तौर पर शामिल है.
13 जुलाई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/8
कभी बीएसपी के कद्दावर मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा इन दिनों भले ही जेल में हों, लेकिन कुशवाहा को लेकर पार्टियों का मोह भंग नहीं हुआ है. विधानसभा चुनावों से ठीक पहले बीजेपी ने उन्हे पार्टी में ज्वाइन कराया था, लेकिन किरकिरी होने के बाद उनसे किनारा कर लिया. अब समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी और उनके भाई को पार्टी में शामिल किया है.
13 जुलाई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/8
इशरत जहां एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच का एक सिरा दिल्ली से भी जुड़ा है. जून 2004 के एनकाउंटर में मारे गये अमजद अली ने एनकाउंटर से ठीक एक महीने पहले दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज कराया था.
Advertisement
Advertisement