scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें

2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/17
दिल्ली के साथ पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जम्मू कश्मीर में पारा शून्य से काफी नीचे चला गया है जबकि हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश भी शीत लहर की चपेट में है. ठंड की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/17
गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल की ओर से न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) आर. ए. मेहता को राज्य का लोकायुक्त नियुक्त करने के फैसले को बुधवार उच्चतम न्यायालय की ओर से सही ठहराए जाने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने कहा है कि वह शीर्ष न्यायालय के फैसले को जल्द ही अमल में लाएगी.
2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/17
गैंगरेप पीड़ित 23 वर्षीय छात्रा के नाम पर कानून बनाए जाने का मामला जोर पकड़ रहा है. लड़की के परिवार को इससे कोई दिक्कत नहीं है. शशि थरूर द्वारा इस बात को उठाए जाने के बाद कई लोगों ने इसका समर्थन किया है. समर्थन करने वालों में किरण बेदी भी शामिल हैं.
Advertisement
2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/17
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में संगीत की धुन पर छोटे-छोटे कपड़ों में थिरक रही लड़कियों पर कथित तौर पर नोटों की बारिश करने का मामला सामने आया है.
2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/17
पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच उपभोक्ता टिकाउ तथा पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियों  के शेयरों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 133 अंक की तेजी के साथ दो साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया. राजकोषीय संकट टाले जाने के लिये अमेरिकी संसद द्वारा समझौते को मंजूरी दिये जाने के बाद पूंजी प्रवाह बढ़ा है.
2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/17
गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. इंडिया के लिए यह मैच बेहद अहम है और इसे जीतकर ही वे सीरीज में बने रह सकते हैं. बुधवार को ईडन गार्डन में टीम इंडिया ने मैच की तैयारी के दौरान जमकर पसीना बहाया.
2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/17
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राष्ट्रीय राजधानी में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती की स्मृति में बुधवार को राजघाट तक शांति मार्च का नेतृत्व किया. युवती का 29 दिसम्बर को सिंगापुर में निधन हो गया था.
2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/17
उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि न्यायाधीशों को किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर और असंयमित भाषा का इस्तेमाल और अपमानजनक टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए. न्यायालय ने कहा कि न्यायाधीशों को शालीनता और संयम से काम लेना चाहिए.
2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 9/17
पाकिस्तान के जाने माने क्रिकेटर और भारत के सबसे बड़े दुश्मन दाऊद इब्राहिम के समधी जावेद मियांदाद लंबे समय के बाद भारत आएंगे. भारत की तरफ से मियांदाद को वीजा दे दिया गया है. तीसरे वन-डे से पहले 5 जनवरी को वो दिल्ली आएंगे. 6 जनवरी को दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा और आखिरी वन-डे मैच खेला जाना है.
Advertisement
2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 10/17
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्‍पताल में छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया है. यहां पीडि़त लड़की के पिता आईसीयू में भर्ती हैं और लड़की अपने पिता की देखरेख के लिए यहां थी. अस्‍पताल के ही एक वार्ड ब्‍वॉय पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है. मामला सामने आने पर पुलिस ने वार्ड ब्‍वॉय को गिरफ्तार कर लिया है. तफ्तीश जारी है.
2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 11/17
विरोध होने के बाद अपनी सफाई में सामने आए पॉप रैप स्टार हनी सिंह ने कहा है कि 'मैं हूं बलात्कारी...' सॉन्ग मैंने सिर्फ गया है. लिखा तो किसी और ने है.
2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 12/17
भारत के सीनियर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दिल्ली में लड़की के साथ सामूहिक बलात्कर और उसके बाद हुई उसकी मौत पर पीड़ा व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की कि वे इस जघन्य अपराध के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखें.
2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 13/17
पूरे देश में बलात्कार की वारदात के खिलाफ कड़े कानून की मांग बुलंद होने की वजह बनी दिल्ली गैंगरेप की शिकार हुई लड़की का नाम सार्वजनिक किये जाने सम्बन्धी केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के बयान से सहमति जताते हुए लड़की के परिजनों ने बलात्कार के सम्बन्ध में बनने वाले कानून का नामकरण उसके नाम पर करने की मांग की.
2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 14/17
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के सिर की शिराओं में जमे रक्त के थक्के को खत्म करने के लिए उन्हें खून पतला करने वाली दवाएं दी जा रही हैं.
2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 15/17
चीन के राष्ट्रपति हू जिन्ताओ ने नव वर्ष के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक आर्थिक संकट के गंभीर प्रतिकूल प्रभावों से अप्रभावित दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था सुधारों की राह पर आगे बढ़ती रहेगी और अर्थव्यवस्था में खुलापन लाएगी, साथ ही ‘जिम्मेदार महाशक्ति’ की भूमिका निभाती रहेगी.
Advertisement
2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 16/17
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों को आबादी के आधार पर आरक्षण दिलाने का शिगूफा छेड़ने वाली सपा केवल मुस्लिम समाज को धोखा देने का काम कर रही है.
2 जनवरी 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 17/17
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने जुनैद खान की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि बायें हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज में महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम जैसा गेंदबाज बनने की क्षमता है.
Advertisement
Advertisement