पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ इफ्तार पार्टी में दिखे. गांगुली ने यहां पर टोपी भी पहनी और प्रार्थना भी की.
इफ्तार पार्टी का आयोजन मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने किया था, जिसमें 1200 मेहमान थे. सीएम ममता बनर्जी मुख्य अतिथि थीं.
सौरव गांगुली को क्लब के अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद द्वारा आमंत्रित किया गया था. गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी हैं.
यह दूसरा मौका है जब गांगुली किसी राजनीतिक आयोजन में पहुंचे थे. इससे पहले वो ममता बनर्जी के दूसरे शपथ ग्रहण में दिखाई दिए थे.
यहां तक कि इस साल हुए राज्य के विधानसभा चुनावों में गांगुली ने तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार और जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया के लिए प्रचार भी किया था.