scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

भविष्य के 'रोडमैप' पर कुंबले संग चले धोनी और कोहली

भविष्य के 'रोडमैप' पर कुंबले संग चले धोनी और कोहली
  • 1/8
भारतीय क्रिकेट टीम के सुनहरे भविष्य के लिए कई दिग्गजों ने बैठक की. बैठक में नए कोच अनिल कुंबले के साथ एमएस धोनी, विराट कोहली और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ मौजूद रहे. आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए टीम इंडिया ने अनोखी पहल की. कप्तान धोनी ने ड्रम बजाया तो कोहली ने थामा कांगो.
भविष्य के 'रोडमैप' पर कुंबले संग चले धोनी और कोहली
  • 2/8
बैठक में विराट कोहली और धोनी का दोस्ताना अंदाज दिखाई दिया. कुंबले की हाई प्रोफाइल मीटिंग में धोनी और कोहली एक दूसरे के गले लगें.
भविष्य के 'रोडमैप' पर कुंबले संग चले धोनी और कोहली
  • 3/8
बैठक में मुख्य राष्ट्रीय चयनकर्ता संदीप पाटिल, महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) एमवी श्रीधर, एनसीए के बल्लेबाजी कोच डब्ल्यूवी रमन और स्पिन गेंदबाजी कोच नरेंद्र हिरवानी, जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद और फिजियो एंड्रयू लीपस ने भी हिस्सा लिया.
Advertisement
भविष्य के 'रोडमैप' पर कुंबले संग चले धोनी और कोहली
  • 4/8
बैठक में एमएस धोनी, विराट कोहली ने 2016-17 सत्र में भारतीय क्रिकेट का खाका तैयार करने के लिए मुख्य कोच अनिल कुंबले और 'ए' टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ लंबी चर्चा की.
भविष्य के 'रोडमैप' पर कुंबले संग चले धोनी और कोहली
  • 5/8
बैठक में घरेलू क्रिकेट ढांचे, भारत 'ए' के दौरों, चोट प्रबंधन और खिलाड़ियों पर काम के बोझ के अलावा भारतीय क्रिकेट के बेंच स्ट्रैंथ को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की गई.
भविष्य के 'रोडमैप' पर कुंबले संग चले धोनी और कोहली
  • 6/8
कुंबले ने सीनियर टीम के साथ-साथ अंडर-19 टीम को भी बेहतर बनाने का बीड़ा उठाया है. जिसके लिए कुंबले ने बंगलुरु में चल रहे कैंप के दौरान यह बैठक बुलाई.
भविष्य के 'रोडमैप' पर कुंबले संग चले धोनी और कोहली
  • 7/8
'ए' टीम को अगस्त में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. यह टीम का महत्वपूर्ण दौरा होगा जिससे टेस्ट कप्तान कोहली और कोच कुंबले को यह परखने का मौका मिलेगा कि चोट या फार्म गंवाने की स्थिति में संभावित विकल्प क्या होंगे.
भविष्य के 'रोडमैप' पर कुंबले संग चले धोनी और कोहली
  • 8/8
बैठक से पहले भारतीय टीम ने मैच स्थिति सत्र में हिस्सा लिया जहां धोनी टेस्ट मैच जैसी स्थिति में सफेद कपड़ों में पहुंचे.
Advertisement
Advertisement