उत्तर प्रदेश विधानमंडल के 125 वर्ष पूरे होने पर उत्तरशती रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसकी गौरवशाली परम्परा को याद करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल को सम्बोधित करना उनके लिए गौरव की बात है.
समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, 'उत्तर प्रदेश विधानमंडल में भाषण देना मेरे लिए गौरव की बात है, क्योंकि यह देश के कई बड़े आंदोलनों का गवाह रहा है. उत्तर प्रदेश विधानमंडल का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है. इस विधानमंडल ने देश को कई बड़े नेता दिए हैं. अब शानदार अतीत से निकलकर बेहतर भविष्य की ओर जाने का समय आ गया है.'
प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'बीते 125 वर्षों में देश का लोकतंत्र काफी मजबूत हुआ है. विधानमंडल के गठन के बाद ही राजनीतिक भागीदारी शुरू हुई.'
प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'बीते दिनों जो घटनाएं सामने आई हैं, उससे महिलाओं के भीतर असुरक्षा की भावना पैदा हुई है. इसे दूर करने की आवश्यकता है. महिलाओं को सम्मान दिया जाना बहुत जरूरी है.'
इससे पहले राष्ट्रपति ने विशेष डाक टिकट जारी किए. यहां पहुंचने पर राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया गया.
समारोह में देश-विदेश के 144 विशिष्ट अतिथि शामिल हुए. राष्ट्रपति कड़ी सुरक्षा के बीच हवाई अड्डे से विधानसभा मंडप तक पहुंचे.
समारोह में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रपति सहित कई अन्य हस्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. विधानसभा को छावनी में तब्दील कर दिया गया था.