हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सियासी हलचल की टोह लेने के लिए आज तक ने अपनी पंचायत चंडीगढ़ में लगाई जिसमें राजनीतिक दल के बड़े नेताओं समेत हरियाणा के कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की.
हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चंडीगढ़ में 'पंचायत आज तक' में सूबे के दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के समर्थन में दावे किए. पंचायत में पहला सेशन था 'किसका होगा राजतिलक?'
इस सेशन में INLD नेता अभय चौटाला ने कहा, ‘प्रदेश में फैसला हमारे हक में आएगा. चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे.’ जब उनसे यह पूछा गया कि ओम प्रकाश चौटाला तो जेल में हैं, वो कैसे लड़ेंगे चुनाव, तो चौटाला ने कहा, ‘हमारा न्यायालय पर पूरा भरोसा है.’
इस पंचायत में जनता ने भी हिस्सा लिया और प्रदेश से जुड़े कई सवाल नेताओं से पूछे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चंडीगढ़ में 'पंचायत आज तक' में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी हिस्सा लिया. इस सत्र का मुद्दा था... 'हरियाणा कैसे बनेगा हाई क्लास'.
रणदीप हुड्डा ने कहा कि हरियाणा हर क्षेत्र में आगे जा सकता है, चाहे वह फिल्म ही क्यों न हो. अगर आपमें टैलेंट है, तो आगे जाएंगे. इसके अलावा रणदीप के खाप पंचायत को भी पूरी तरह से खारिज नहीं किया. हालांकि उन्होंने इसके तौर-तरीकों पर सवाल जरूर उठाए.
इस सेशन को रणदीप ने अपनी बातों से काफी मनोरंजक बना दिया. रणदीप ने हरियाणवी भाषा में चुटकुला भी सुनाया.
एक दूसरे के धुर राजनीतिक विरोधी ये नेता जब पंचायत में पहुंचे तो सबकुछ भूलकर एक दूसरे के साथ मजाक करने से भी नहीं चूके.
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले बीरेंद्र सिंह राजनीति के 'ट्रेजडी किंग' समझे जाते हैं. उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्हें सीएम पद की चाहत है है तो उनका कहना था कि राजनीति में अगर चाहत न हो राजनीति में आने का कोई फायदा नहीं.
बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा, 'ऐसा कहना बिल्कुल गलत है कि हरियाणा में बीजेपी का कोई नेता नहीं है. केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है कि किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाए. इसके बाद सारे कार्यकर्ता उस नेता के पीछे लग जाएंगे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चंडीगढ़ में 'पंचायत आज तक' में बीजेपी नेता धर्मवीर सिंह, रतन लाल कटारिया और चौधरी वीरेंद्र सिंह ने दावा किया कि इस बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी. सूबे में पार्टी की लहर है. जनता केंद्र की मोदी सरकार के 100 दिन के कामकाज से खुश है और सूबे में भी व्यवस्था परिवर्तन होगी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चंडीगढ़ में 'पंचायत आज तक' में पांचवें सत्र में हरियाणा सरकार की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, बीजेपी नेता राजुकमार सैनी और हरियाणा जनहित कांग्रेस की रेणुका बिश्नोई ने हिस्सा लिया. इस सत्र का मुद्दा था... यंग हरियाणा युवा सोच.
हरियाणा जनहित कांग्रेस की नेता रेणुका बिश्नोई ने कहा, हमने पहले ही मोदी सरकार से रिश्ता तोड़ लिया. यहां का युवा चाहता है कि सूबे में एक ईमानदार सरकार बने. हमने उन्हें विकल्प दे दिया. जहां तक बीजेपी नेता मोदी सरकार के करिश्मे के दावे कर रहे हैं. तो मैं बता दूं कि हरियाणा में विकास की शुरुआत तो चौधरी भजनलाल ने की थी.
'पंचायत आज तक' के छठे सेशन में टॉपिक रखा गया कि क्या चुनाव के बाद 'कुछ ले-देकर' जोड़-तोड़ से सरकार बनाई जाएगी या किसी एक दल को बहुमत मिल जाएगा. इसके जवाब में कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी इस बार अकेले ही सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और चुनाव के बाद उसे किसी दूसरी पार्टी के सहयोग की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
फूलचंद मुलाना ने दावा किया कि हरियाणा में इतना विकास कभी नहीं हुआ, जितना पिछले 9 साल में हुआ. उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल...यही तो विकास है.