प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात अपेक्षा से अधिक समय तक चली, जिसमें द्विपक्षीय मुद्दे पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवाज शरीफ से कहा कि आतंक के लिए जमीन का इस्तेमाल पाक न होने दे और अब व्यापार पर जोर दिया जाए.
भारत दौरे पर आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी अपने मुल्क आने का न्योता दिया है. 'आज तक' से खास बातचीत में शरीफ ने कहा, 'मैंने मोदी को पाकिस्तान आने का न्योता दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. मैंने उनसे ख्वाहिश जाहिर की कि मोदी ईद बाद पाकिस्तान आएं.'
केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ने काले धन पर एसआईटी का गठन करने का फैसला किया है. मंगलवार को कामकाज शुरू करने वाली मोदी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया. मोदी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग करीब दो घंटे तक चली. मीटिंग के बाद प्रेस ब्रीफिंग में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैबिनेट की मीटिंग में काले धन और यूपी में सोमवार को हुए रेल हादसे पर चर्चा हुई.
पद संभालने के बाद अपने पहले निर्णय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में कल हुई ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पचास-पचास हजार रुपये की सहायता देने की आज घोषणा की.
संविधान के अनुच्छेद 370 को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार आमने सामने आ गए हैं. मंगलवार को पदभार संभालने वाले पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर चर्चा के लिए तैयार है. इसके कुछ देर बाद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने जितेंद्र सिंह के बयान को गैर जिम्मेदाराना करार दिया.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मंगलवार शाम को 5 बजे अपने वतन लौट गए. दिल्ली एयरपोर्ट से पाकिस्तान एयरफोर्स की फ्लाइट के जरिए नवाज अपने मुल्क रवाना हुए. मोदी से मिलकर शरीफ बेहद खुश नजर आ रहे थे.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं.कोर्ट ने केजरीवाल का पर्सनल बॉन्ड स्वीकार करते हुए उन्हें जेल से रिहा करने का आदेश दिया.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत मंगलवार को ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब टीमों के बीच होने वाला पहला क्वालिफायर मैच बारिश के कारण बुधवार के लिए स्थगित कर दिया गया.