चीन की प्रथम महिला पिंग लियुआन ने भारत दौरे के दौरान एक दिन दिल्ली में बिताया. इस दौरान लियुआन राजघाट गईं और साथ ही दिल्ली के एक स्कूल का उन्होंने दौरा भी किया.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी पत्नी को भारत का ट्रेडिशनल कंगन पहनाया. तस्वीर से साफ है कि पिंग को ये कंगन काफी पसंद आया.
राजघाट पहुंची चीन की प्रथम महिला को भेंट के तौर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा दी गई.
इस दौरान उनके पति चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी वहीं मौजूद थे.
दिल्ली में पहुंची पिंग लियुआन ने एक स्कूल का दौरा भी किया और वहां स्टूडेंट्स से मिलीं.
राष्ट्रीय राजधानी स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में पिंग एक घंटे तक रहीं. उन्होंने अपनी तस्वीर पर हस्ताक्षर भी किया.
पिंग लियुआन (51) एक गायिका हैं और चीन में देशभक्ति लोक गीतों के लिए काफी मशहूर और लोकप्रिय हैं. पेंग चीन के शांगडोंग प्रांत में एक कलाकार परिवार में जन्मी थीं.
इस दौरान उन्होंने इस मौके के लिए खास रूप से चयनित छात्र-छात्राओं से बातचीत और कैलीग्राफी की.
चीन की प्रथम महिला बच्चों के साथ काफी घुल मिल गईं और उनसे काफी देर बातचीत भी की.
पिंग ने कहा, 'हम सबके लिए नई चीजें सीखना और अपने जीवन में तय किए गए लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना महत्वपूर्ण है.'
राष्ट्रपति भवन में चीन के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी पिन लियुआन के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था.
राष्ट्रपति भवन पहुंची चीन की प्रथम महिला के साथ बैठे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.