राम माधव, बीजेपी के सबसे संभावनाशील चेहरों में से एक हैं. आमतौर पर सुर्खियों से दूर रहते हैं, लेकिन संगठन पर उतनी ही मजबूत पकड़ है. माधव 22 अगस्त 1964 में आन्ध्र प्रदेश के अमलापुरम में पैदा हुए थे. बीजेपी में आने से पहले राम माधव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में थे. वे बचपन से ही संघ से जुड़े रहे, फिलहाल वे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. 2014 में बीजेपी में आने से पहले राम माधव आरएसएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता थे. जम्मू-कश्मीर के अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी की सरकार बनाने में राम माधव की अहम भूमिका रही है.