कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सभी
श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपने आसपास के शिवालयों और मंदिरों में
सावन माह में जलाभिषेक करें और बाबा काशी विश्वनाथ दर्शन के अलावा अन्य
शिवालयों में जहां भीड़ होती है वहां कोरोना संकट के बाद ही आएं.
अन्य
इतंजामों के बारे में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि विश्वनाथ मंदिर के
बाहर लगने वाली कतार में एक श्रद्धालु से दूसरे के बीच 6 फीट की दूरी
रहेगी. हर 100 मीटर की दूरी पर सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी. काशी विश्वनाथ
मंदिर में एक बार में सिर्फ 5 लोगों को दर्शन के लिए प्रवेश की अनुमति होगी.