रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं. आसाराम कानून की नजरों में मुजरिम है लेकिन उसके समर्थकों को कोई फर्क
नहीं पड़ता. समर्थकों का हुजूम शुक्रवार को जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर जमा हुआ. आसाराम के हजारों समर्थकों ने जोधपुर जेल की दीवारों और गेट की आरती की.
गुरु पूर्णिमा के देखते हुए आसाराम का कंट्रोल रूम फिर सक्रिय हो गया है. कंट्रोल रूम से समर्थकों के पास मैसेज पहुंचा था कि जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर आसाराम की तस्वीर लगाकर पूजा-अर्चना करें. मैसेज के मिलते ही समर्थकों का जमावड़ा जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर लग गया.
समर्थकों द्वारा जेल के बाहर की दीवारों और गेट की आरती का नजारा देखकर ऐसा लगा कि अभी भी धर्म की आड़ में आसाराम का जादू चल रहा है.
आसाराम को अपना गुरु मानने वाले समर्थकों ने जेल के बाहर आसाराम की बड़ी तस्वीर लगाई और दीए जलाकर आरती की. जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर समर्थकों ने पूजा अर्चना की. समर्थकों ने विश्वास जताया कि हमारे गुरु आसाराम जल्द से जल्द जेल से बाहर आएंगे.
गुजरात से आए आसाराम के एक समर्थक ने कहा कि गुरु जी के जल्द बाहर आने के लिए पूजा-अर्चना की गई है. ये पूजा कल भी करेंगे. हालांकि आसाराम के समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भारी बंदोबस्त किए जिससे कोई उपद्रव न हो.