बवाना जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल फिर से अपने समर्थकों के साथ संसद मार्ग पर धरना दिया. उन्होंने कहा है कि अपनी मांगें पूरी होने तक वे डिगेंगे नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर फिर गिरफ्तारी देंगे.
सलमान खुर्शीद द्वारा संचालित एक गैर सरकारी संगठन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इन लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद शुक्रवार को बवाना स्थित राजीव गांधी स्टेडियम ले जा गया था. हिरासत में लिए गए लोगों में केजरीवाल के अलावा मनीष सिसौदिया और गोपाल राय भी शामिल हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को एक समारोह के दौरान बढ़े बिजली बिलों से नाराज लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. किसी ने मुख्यमंत्री पर अंडा भी फेंका.
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर फेंका गया अंडा एक कार्यकर्ता के सिर पर फूटा.
ऑपरेशन धृतराष्ट्र के खुलासे के बाद सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि एक फर्जी चिट्ठी के जरिए केंद्र से 68 लाख रुपये का फंड इस ट्रस्ट को मिला. ये वही चिट्ठी थी जो ट्रस्ट में प्रोजेक्ट मैनेजर की हैसियत से काम कर रहीं लुईस खुर्शीद ने अपनी सफाई के तौर पर पेश की थी.
खुर्शीद के ट्रस्ट पर धोखाधड़ी से 71 लाख रुपये हड़पने का आरोप है. अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि खुर्शीद के ट्रस्ट ने सरकार से मिले पैसों का गलत इस्तेमाल किया है.
केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुशी का कहना है कि केजरीवाल के पास मुद्दा नहीं है, ट्रस्ट पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के बचाव में उतर आए हैं. खुर्शीद के इस्तीफे की मांग को गलत करार देते हुए दिग्विजय ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि उनमें साहस है तो बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ भी बोलें.
अरविंद केजरीवाल केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुशी के इस्तीफे के लिए जिद पर अड़ गए हैं. केजरीवाल कहते हैं खुशी के इस्तीफे तक आंदोलन चलेगा.
उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने गोंडा जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को सरकार के ही एक मंत्री द्वारा अगवा कर धमकाए जाने के मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
लक्सर में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की तरफ से लगाए गए निशुल्क योग शिविर में बाबा रामदेव कांग्रेस के भ्रष्टाचार और नेहरू परिवार की कमियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी गूंगी, बहरी और निरंकुश सरकार के खिलाफ देश के आम आदमी की लड़ाई शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस बार के लोस चुनाव के बाद का भारत देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीदों के सपनों का भारत बनेगा.
उत्तराखंड के टिहरी लोकसभा उप-चुनाव में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार साकेत बहुगुणा भारी मतों से हार गए हैं.