बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि फिलहाल केंद्र सरकार को उनकी पार्टी का समर्थन जारी रहेगा. हालांकि केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए की नीतियों से आम जनता बेहद परेशान है.
केंद्रीय कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि फिलहाल संप्रग सरकार को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर समय पूर्व चुनाव होता है तो उनकी पार्टी तैयार है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भ्रष्टाचार के मसले पर देश की नकारात्मक छवि को लेकर निराशा का इजहार किया है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हरसम्भव प्रयास कर रही है, लेकिन भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर जिस तरह की नकारात्मकता व निराशा फैलाई जा रही है, उससे कुछ भी अच्छा नहीं होगा.
हरियाणा में एक महीने के भीतर बलात्कार का 15वां मामला सामने आया है और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए खाप पंचायतों की ओर से मुगल समय की प्रथा का हवाला देते हुए लड़कियों की जल्दी शादी करने के विचार का समर्थन किया है.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने विभिन्न मोर्चों पर विरोध झेल रही संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की ध्वजवाहक कार्यक्रम मनरेगा की प्रशंसा की है.
कांग्रेस को राबर्ट वाड्रा के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के आरापों के पीछे विपक्षी हाथ दिख रहा है और उसका आरोप है कि जब कभी भी पार्टी आर्थिक सुधारों के लिए आगे बढ़ती है उसके विरोधी इसी तरह की नकारात्मकता लेकर आते हैं.
बाबा रामदेव ने रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ उनकी पत्नी भी धोटाले में लिप्त बताया है. आजतक के साथ बातचीत में बाबा ने कहा कि पूरे मामले में पति-पत्नी दोनों की साझेदारी है. उन्होंने मांग की है कि जांच के दायरे में प्रियंका को भी शामिल किया जाना चाहिए.
रॉबर्ट वाड्रा पर हमलों से घिरी कांग्रेस ने तरकश से निकाला तीर, हिमाचल में प्रशांत भूषण के जमीन खरीदने पर उठाए सवाल. उन्होंने कहा कि बीजेपी क्यों नहीं कराती जांच.
'इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ ने केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद पर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा विकलांगों को सहायता उपकरण वितरित करने की आड़ में बड़े पैमाने पर वित्तीय घपले का आरोप लगाते हुए इस मामले की समुचित कानूनी कार्रवाई तथा मंत्री के इस्तीफे की मांग की है.
आज तक पर दिखाए गए ऑपरेशन धृतराष्ट्र के बाद हर तरफ़ भूचाल आ गया है. आजतक ने स्टिंग ऑपरेशन के ज़रिए ये खुलासा किया है कि केंद्रीय कानून मंत्री सलमान ख़ुर्शीद के एनजीओ ने विकलांगों के नाम पर मिली सरकारी रकम को किस तरह हज़म कर लिया. इस खुलासे के बाद सलमान ख़ुर्शीद को बर्खास्त करने की मांग हो रही है. दिल्ली से लेकर लखनऊ, फ़ैज़ाबाद और झांसी तक राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट परिषद ने बुधवार को स्टिंग ऑपरेशन के दौरान मैच फिक्सिंग के लिए सहमति जताने वाले सभी छह अंपायरों को मामले की जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने पिछले पंजाब विधानसभा चुनाव और राज्य में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी की हार के बाद इस पर ‘‘आत्ममंथन’’ की आवश्यकता पर बल दिया.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की आगामी हुंकार रैली में बुलाने संबंधी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के कथित बयान पर पार्टी उनसे बात करेगी. मोदी ने एक अंग्रेजी अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा था कि भाजपा की ‘हुंकार रैली’ में नरेंद्र मोदी को न्यौता नहीं दिया जाएगा. हालांकि, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कोई साक्षात्कार नहीं दिया.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अजहर महमूद के ऑलराउंड खेल के दम पर न्यूजीलैंड की ऑकलैंड एक्सेस ने इंग्लिश काउंटी हैंपशर को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर शान से चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में प्रवेश किया.