नए साल के बधाई संदेश में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गैंग रेप पीड़ित लड़की को याद किया. राष्ट्रपति ने कहा कि लोगों की मानसिकता बदलने की जरुरत है.
गैंग रेप के गुनहगारों को बीजेपी ने फांसी देने की मांग की है. पार्टी नेता सुषमा स्वराज ने इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.
नए साल के स्वागत के जश्न की जगह इंसाफ के लिए सड़कों पर उतरे लोग, गैंग रेप के गुनहगारों को सज़ा दिलाने के लिए JNU के छात्रों ने मार्च निकाला.
15 दिन हो चुके हैं लेकिन गैंगरेप की पीड़ित लड़की के साथ जागी दिल्ली अब तक सोई नहीं है.
15 दिन हो चुके हैं लेकिन गैंगरेप की पीड़ित लड़की के साथ जागी दिल्ली अब तक सोई नहीं है.
दिल्ली सरकार ने सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की के परिवार को 15 लाख रुपये वित्तीय सहायता और उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिये जाने की घोषणा की है.
दुनिया के कई देशों में नए साल का रंगारंग आगाज हो गया. ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड के बाद शंघाई में भी नए साल का जश्न लोगों ने मनाया.
पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने कहा है कि पटना के गांधी मैदान में 30 जनवरी को अन्ना हजारे रैली करेंगे और इस दौरान वह अपने नए आंदोलन का आगाज भी करेंगे.
केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने डायरेक्ट कैश सब्सिडी योजना लॉन्च कर दी है. मंगलवा से से 20 जिलों में शुरु होगी यह स्कीम. सरकार को 2013 के अंत तक सभी जिलों में योजना लागू हो जाने की उम्मीद है.
शुरुआती खराबी के बाद दिल्ली में महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री की हेल्पलाइन सेवा 181 शुरु हो गई है. इस दौरान पांच घंटे में ढाई हजार शिकायतें दर्ज की गई.
लोगों के एक समूह ने संसद मार्ग थाने पर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि इंडिया गेट पर मार्च के दौरान एक महिला को हिरासत में लिया गया और उसे परेशान किया गया.
पुलिस ने हालांकि आरोपों से इंकार किया लेकिन कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.