scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

25 अगस्त 2012: पढ़े दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें

25 अगस्त 2012: पढ़े दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 1/10
एक तरफ जहां घेराव को लेकर टीम अन्ना में मतभेद हैं वहां सत्ता और विपक्षी पार्टी भी उस पर निशाना साध रही है. बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को गंभीरता के साथ लेने की जरूरत नहीं हैं.
25 अगस्त 2012: पढ़े दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 2/10
कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल के बयान से सियासत गरमा गई है. श्रीप्रकाश जयसवाल की माने तो संसद में इक्का-दुक्का मंत्री ही ईमानदार हैं.
25 अगस्त 2012: पढ़े दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 3/10
कोयला घोटाले को लेकर अन्ना के सहयोगी घेराव की रणनीति बना रहे हैं लेकिन घेराव किसका हो, इस मुद्दे पर ही टीम अन्ना बंट गई है. केजरीवाल कहते हैं कि कांग्रेस और बीजेपी सबके बड़े नेताओं का घेराव होगा लेकिन, किरण बेदी का मानना है कि विरोध सिर्फ PM और सोनिया गांधी का होना चाहिए. मामले ने तूल पकड़ा तो किरण बेदी ने ये सफाई दी कि वो सिर्फ अपनी निजी राय बता रही थीं लेकिन मुद्दे को लेकर केजरीवाल से उनका कोई मतभेद नहीं है.
Advertisement
25 अगस्त 2012: पढ़े दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 4/10
सियासी सफर शुरू करने से पहले ही टीम अन्ना के सदस्यों के बीच आपसी मतभेद साफ दिखाई दे रहा है. अरविंद केजरीवाल की ट्वीट पर किरण बेदी की इस ट्वीट ने कि, घेराव सिर्फ केंद्र सरकार का होना चाहिए ने बवाल मचा दिया है. कुमार विश्वास ने किरण बेदी की इस ट्वीट पर सवाल उठाया है.
25 अगस्त 2012: पढ़े दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 5/10
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कोयला आवंटन घोटाले पर केंद्र सरकार के रवैये पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा है कि सरकार लगातार बीजेपी पर इसलिए हमला बोल रही है, जिससे लोगों का इस घोटाले से ध्यान हटाया जा सके.
25 अगस्त 2012: पढ़े दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 6/10
2014 में भारत का प्रधानमंत्री कौन होगा? कौन है भारत की जनता का सबसे पसंदीदा नेता? ऐसे ही सवाल लेकर इंडिया टुडे और नील्सन की टीम ने पूरे देश की खाक छानी और नतीजे जो आए वो जरा चौंकाने वाले हैं. सर्वे के मुताबिक सबसे ज्यादा लोगों की राय यही है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी साबित होंगे सबसे अच्छे प्रधानमंत्री.
25 अगस्त 2012: पढ़े दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 7/10
जयपुर शहर के लोगों ने सोचा भी न होगा कि लगातार तरसाती आ रही बारिश अचानक यूं कहर बरपाएगी. राजस्थान की राजधानी में 177 मिलीमीटर ही बारिश हुई थी और उतने में ही जैसे सब कुछ तहस-नहस हो गया. 10 लोगों को जान गंवानी पड़ी.
25 अगस्त 2012: पढ़े दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 8/10
बारिश अपने साथ कई मुश्किलें भी लेकर आई है. राजधानी में बारिश अपने साथ ट्रैफिक जैम और पानी-भराव की समस्या लेकर आई है. इसके अलावा राजधानी के निचले हिस्सों पर बाढ़ का भी खतरा मंडरा रहा है.
25 अगस्त 2012: पढ़े दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 9/10
एयर होस्‍टेस गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में दिल्‍ली के रोहिणी स्थित अदालत ने मुख्‍य आरोपी गोपाल कांडा को 3 दिन की पुलिस कस्‍टडी में भेज दिया है. गौरतलब है कि कांडा की रिमांड शनिवार को ही खत्‍म हो रही थी जिसके मद्देनजर दिल्‍ली पुलिस ने कांडा को कोर्ट में पेश किया.
Advertisement
25 अगस्त 2012: पढ़े दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 10/10
हैदराबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन प्रज्ञान ओझा और आर अश्विन ने मिलकर न्यूजीलैंड टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है. आर अश्निन ने पहली पारी में 6 जबकि ओझा ने 3 विकेट झटके. न्यूजीलैंड की पहली पारी 159 रनों पर सिमट गई और फॉलोऑन के बाद खेलने उतरी कीवी टीम को दूसरी पारी में भी पहला झटका प्रज्ञान ओझा ने दिया.
Advertisement
Advertisement