वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कोयला घोटाले पर सफाई देते हुए कहा है कि कोयला ब्लॉक आवंटन से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. पी. चिदंबरम ने कहा कि सरकार सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर संसद न चलने देना गलत है.
कोयला ब्लॉक्स के आवंटन में कथित अनियमितता को लेकर विपक्ष ने शुक्रवार को लगातार चौथे दिन संसद के दोनों सदनों में कामकाज नहीं होने दिया. हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही कई बार के स्थगनों के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने सुरक्षा और घृणा फैलाने से रोकने के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के कई खातों को बंद करने के फैसले की कड़ी आलोचना की.
2जी केस में पी. चिदंबरम को सह-आरोपी बनाए जाने से संबंधित याचिका खारिज होने के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का फैसला किया है.
दिल्ली में अचानक हुई तेज बारिश से एक बार फिर राजधानी पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बाढ़ से निपटने के लिए सेना बुलाई गई है. वहीं राज्य के कई जिलों में बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जयपुर की मदरमपुरा सहित 50 से अधिक कालोनियों में पानी भरा है.
दिल्ली में शुक्रवार सुबह कुछ क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. वहीं शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात की रफ्तार धीमी पड़ने की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) की एक विशेष अदालत ने शिवसेना नेता और निगम पाषर्द रहे कमलाकर जामसंदेकर की हत्या के मामले में गैंग्स्टर से राजनीतिज्ञ बने अरुण गवली को दोषी करार दिया है.
न्यूयॉर्क शहर के एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के सामने शुक्रवार को एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर पांच लोगों की जान ले ली. बाद में पुलिस ने उसे मार गिराया.
शिरडी के साईं दरबार में सोने की बारिश हुई, शिरडी में एक भक्त ने करीब एक किलो सोने से बने मुकुट का दान दिया है जिसमें हीरे जवाहरात जड़े हैं.
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय स्पिनरों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर मेहमान टीम को फॉलोऑन की ओर धकेल दिया है.