scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें

तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें
  • 1/16
समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है. ठंड से उत्तर भारत में 22 लोगों की मौत हो गई है क्योंकि क्षेत्र में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य के काफी करीब पहुंच गया है. इस तरह ठंड के चलते मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है.
तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें
  • 2/16
बिहार की राजधानी पटना में पांच जनवरी से प्रारंभ होने वाले तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ समागम में भाग लेने के लिए तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा गुरुवार को पटना पहुंचे जहां उनका स्‍वागत मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.
तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें
  • 3/16

दिल्ली में ठंड का थर्ड डिग्री का टॉर्चर शुरू हो गया है. गुरुवार रात पालम में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं कड़ाके की ठंड को देखते हुए राजधानी दिल्‍ली के सभी स्‍कूलों को 12 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश दे दिया गया है.

Advertisement
तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें
  • 4/16
दिल्ली में चलती बस में 16 दिसंबर की रात हुए वीभत्स गैंगरेप मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो गैंगरेप की रात राम सिंह और उसके साथियों ने पीड़ित को मरा हुआ समझकर नीचे फेंका था और इस दौरान राम सिंह ने अपने साथी से ये भी कहा था कि लगता है मर गई है अब इसे फेंक दो.
तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें
  • 5/16
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि भारतीय टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है और ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करके युवा खिलाड़ियों को सीख देनी चाहिए.
तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें
  • 6/16
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और दाऊद के समधी जावेद मियांदाद रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान वन-डे क्रिकेट मैच देखने नहीं आएंगे. उन्होंने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है.
तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें
  • 7/16
भारत में बलात्कार की घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की विवादास्पद टिप्प्णी का संघ के वरिष्ठ नेता राम माधव ने बचाव करते हुए कहा कि संघ प्रमुख के बयान को उसकी संपूर्णता में देखना उचित होगा.
तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें
  • 8/16
मध्‍य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्‍ता मानक अग्रवाल ने कहा है कि आरएसएस के प्रचारक शादी नहीं करते हैं, इसीलिए वे महिलाओं के साथ दुष्कर्म और शोषण जैसी घटनाओं में लिप्त रहते हैं.
तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें
  • 9/16
मारुति सुजुकी का उत्तरी गुजरात के मेहसाणा जिले का बेछराजी कारखाना संभवत: 2015 के मध्य तक चालू होगा. कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी एस वाई सिद्दिकी ने यह जानकारी दी.
Advertisement
तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें
  • 10/16
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ने 6 जनवरी को होने वाले वनडे मैच के लिए अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की टीम किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतेगी और सीरीज में इंडिया के क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी.
तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें
  • 11/16
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बलात्कार की बढती घटनाओं पर अजीबो गरीब बयान दिया है. सिल्चर में एक सभा के दौरान उन्होने इन घटनाओं की वजह पश्चिमी सभ्यता का असर करार दे दिया.
तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें
  • 12/16
रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने देश के साख परिदृश्य की तर्ज पर बिजली का पारेषण करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी पावरग्रिड कारपोरेशन का साख परिदृश्य नकारात्मक कर दिया है.
तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें
  • 13/16
महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के बाद सरकार कुछ ठोस कदम उठाने जा रही है. दिल्ली के थानों में अब पहले से ज्यादा महिला पुलिसकर्मी होंगी. महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की जांच तेजी से की जाएगी. इन अहम कदमों की जानकारी गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. शिंदे ने कहा कि नए कानूनों को जल्द से जल्द बनाया और लागू किया जाएगा.
तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें
  • 14/16
यूपीए, कांग्रेस और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछले करीब सात सालों में लगभग 50 बार वायु सेना के विमानों और हेलाकाप्टरों का उपयोग किया जिनमें से सबसे ज्यादा 23 बार वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सह यात्री थीं.
तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें
  • 15/16
डंकन फ्लेचर जबसे टीम इंडिया से जुड़े हैं तभी से टीम इंडिया का अर्श से फर्श का सफर भी शुरू हो गया. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद फ्लेचर को हटाए जाने की बातें शुरू हो गई हैं और उनकी जगह सौरव गांगुली को कोच पद की कमान सौंपी जा सकती है.
Advertisement
तस्‍वीरों में 4 जनवरी 2013 की अहम खबरें
  • 16/16
महिलाओं के पहनावे को लेकर मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर देश के साथ राज्य में भी बवाल मच गया. उन्‍होंने कहा था कि महिलाएं मर्यादा ना लांघे, मर्यादा लांघने पर ही हुआ था सीताहरण हुआ. साथ ही उन्‍होंने कहा कि केवल कानून बनाना काफी नहीं है.
Advertisement
Advertisement