लीजिए खत्म हुआ इंतजार और आ गया शेरखान का वो एपिसोड जहां भर-भर के मिलने वाले हैं किस्से खानचा और उनके टॉम साहब के. टॉम साहब का चाय प्रेम, क्रिकेट प्रेम और तमाम ऐसे किस्सों के साथ खानचा इस एपिसोड में उस चीज का भी जिक्र करने वाले है जो उन्हें उनके वली, उनके उस्ताद, उनके टॉम साहब से मिली.