scorecardresearch
 
Advertisement

18 से ऊपर वालों का टीकाकरण चालू, आरोग्य सेतु ऐप से रजिस्ट्रेशन में हो रही दिक्कत

18 से ऊपर वालों का टीकाकरण चालू, आरोग्य सेतु ऐप से रजिस्ट्रेशन में हो रही दिक्कत

देश भर में आज से तीसरे चरण का टीकाकरण शुरु हो गया है. आज से 18 साल की उम्र तक वालों को टीकाकरण की शुरुआत हो रही है लेकिन करीब एक दर्जन राज्यों ने वैक्सीन की कमी बताते हुए अभियान की शुरुआत करने से हाथ खड़े कर दिए हैं. इसके अलावा लोग आरोग्य सेतु ऐप के जरिये वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, लेकिन इस ऐप में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

Phase III vaccination has started across the country from today. People above the age of 18 will get vaccinated. people are registering for the vaccine through the Arogya Setu app, but there is a problem in this app.

Advertisement
Advertisement